शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सालों से एक या दो कमरों में चल रहे विभागों को अब बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल गया है. एचपीयू में कुलपति कार्यालय के साथ ही बनाई जा रही 5 मंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई है और अब इस भवन में एचपीयू के उन विभागों को शिफ्ट किया गया है जो जगह की कमी से दो कमरों में ही चल रहे थे.
एचपीयू के इस नए मल्टी फैक्लटी भवन में अभी दो विभाग और एक वोकेशनल स्टडी सेंटर को शिफ्ट किया गया है. पांच मंजिला भवन में एक फ्लोर पर फिजिकल एजुकेशन, जबकि दूसरे फ्लोर पर भूगोल विभाग सहित तीन फ्लोर पर वोकेशनल स्टडी सेंटर में चल रहे कोर्सेज को चलाया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस भवन की बेहद आवश्यकता थी और 10 साल का समय बीतने के बाद अब ये भवन बनकर तैयार हुआ है. इस भवन में 25 फैकल्टी रूम, 15 लेक्चरर हॉल और 4 बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल सहित अन्य कमरे भी बनाए गए हैं. साथ ही 5 मंजिला इमारत में छात्रों को लिफ्ट की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से ज्यादा स्वाइन फ्लू का खतरा, IGMC प्रशासन ने एहतिहात बरतने के दिए निर्देश
बता दें कि एचपीयू ने जिस जमीन पर साल 2010 में मल्टी फैकल्टी भवन का काम शुरू किया था वो जमीन एचपीयू की नहीं थी. इस वजह से इस भवन के काम को बीच में ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद कोर्ट से मामला सुलझा और जमीन एचपीयू के नाम होने के बाद भवन का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया था.
वोकेशनल स्टडी सेंटर की चेयर पर्सन डॉ.सोनिया खान ने कहा कि मल्टी फेकल्टी भवन में तीन फ्लोर वोकेशनल स्टडी सेंटर के हैं, जबकि दो फ्लोर फिजिकल एजुकेशन और ज्योग्राफी विभाग को दिए गए हैं.