शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज में स्टूडेंट्स को प्रवेश का एक और मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि को 2 नवंबर तक बढ़ा दिया है. अब जो छात्र अभी तक पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं कर पाए हैं ,वह छात्र इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
बता दें कि पहले इस तिथि को 24 अक्टूबर से बढ़ाकर विश्वविद्यालय ने 27 अक्टूबर कर दिया था, लेकिन इस तिथि तक भी प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र रह गए थे, जो पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड ही नहीं कर पाए थे. इन छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अब प्रवेश की तिथि को ही 2 नवंबर तक बढ़ा दिया है.
विश्वविद्यालय ने कहा कि जो छात्र किसी कारण से ऑनलाइन अपने दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन अपने दस्तावेज संबंधित विभाग में जमा करवाने का विकल्प भी दे दिया गया है. छात्र 2 नवंबर तक अपने दस्तावेज विभाग में ऑफलाइन माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं.
वहीं, जो छात्र ऑनलाइन ही अपने दस्तावेज जमा करवाना चाहते हैं, उनके लिए भी इस तिथि तक यह सुविधा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. जिन छात्रों के परीक्षा परिणामों में अभी कुछ कमियां हैं और कुछ समस्याएं हैं, वह छात्र भी एचपीयू परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर अपने परीक्षा परिणाम को दुरुस्त करवा सकते हैं और साथ ही अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की ओर से इस बार पीजी कोर्सेज में प्रवेश छात्रों को यूजी की मेरिट के आधार पर दिया जा रहा है. एचपीयू की ओर से यूजी के अंतिम समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले ही पीजी प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया गया था.
शेड्यूल जारी होने के दो दिनों के अंदर ही एचपीयू ने यूजी अंतिम समेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया था लेकिन इसमें कई छात्रो के परिणाम को लेकर समस्या अभी भी आ रही है और यही वजह है कि वह पीजी में प्रवेश को लेकर अपनी आगामी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए और एचपीयू को अब एक बार ओर तिथि बढ़ानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर
ये भी पढ़ें- प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक JIO TV से भी होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया शुभारंभ