ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: NSUI ने फूंका CM का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई - NSUI SHIMLA NEWS

हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर (HP Police Constable Bharti Paper Leak Case) शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस बीच जब NSUI के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने लगे तो पुलिस ने उन्हे रोक लिया. ऐसे में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के (Fight between NSUI and Shimla police ) बीच हाथापाई भी हुई.

Fight between NSUI and Shimla police
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर NSUI ने फूंका CM का पुतला
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:45 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द (HP Police Constable Bharti Paper Leak Case) कर दिया गया है. वहीं, विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस के अलावा एनएसयूआई भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी मामले के विरोध में शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदर्शन करने पहुंची.

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंचे और पुतले को छीनने की कोशिश की. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई (Fight between NSUI and Shimla police) और काफी देर तक दोनों में बहस बाजी होती रही, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंका. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही भाजपा सरकार पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए और इस मामले की न्यायिक जांच करने या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर NSUI ने फूंका CM का पुतला

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है और सरकार इस परीक्षा को रद्द कर देती है. इससे पहले भी प्रदेश में कई भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने चहेतों को नौकरी देने का काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रिश्तेदारों को मॉडल स्कूल में बिना किसी परीक्षा के नौकरियां दी गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई या फिर इस मामले की न्यायिक जांच करें. यदि जल्द ही सरकार इसकी जांच नहीं करती तो एनएसयूआई देशभर में उग्र प्रदर्शन शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द (HP Police Constable Bharti Paper Leak Case) कर दिया गया है. वहीं, विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस के अलावा एनएसयूआई भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी मामले के विरोध में शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदर्शन करने पहुंची.

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंचे और पुतले को छीनने की कोशिश की. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई (Fight between NSUI and Shimla police) और काफी देर तक दोनों में बहस बाजी होती रही, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पुतला फूंका. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही भाजपा सरकार पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए और इस मामले की न्यायिक जांच करने या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर NSUI ने फूंका CM का पुतला

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है और सरकार इस परीक्षा को रद्द कर देती है. इससे पहले भी प्रदेश में कई भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ अपने चहेतों को नौकरी देने का काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रिश्तेदारों को मॉडल स्कूल में बिना किसी परीक्षा के नौकरियां दी गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच सीबीआई या फिर इस मामले की न्यायिक जांच करें. यदि जल्द ही सरकार इसकी जांच नहीं करती तो एनएसयूआई देशभर में उग्र प्रदर्शन शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.