शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस काफी हाईटेक हो गई है. मामला चोरी का हो या फिर ठगी का हो. पुलिस न केवल मामलों को सुलझा रही है बल्कि आरोपियों को एकदम से धरपकड़ कर रही है. ताजा मामले में शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात (fraud case in Himachal) के आढ़ती को 35 लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी मै. ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने बताया कि वह एपीएमसी (HP Police arrested accused from Gujarat) ढली शिमला-12 में सेब का कारोबार करते हैं.
उन्होंने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जंगलेश्वर स्ट्रीट-29 कोठारिया रोड़ भक्ति नगर जिला राजकोट गुजरात को 35 लाख रुपये का सेब भेजा था. शिमला से ट्रकों में यह सेब भेजा गया, जबकि अभी तक उसकी पेमेंट नहीं की. इस पर पुलिस हरकत में आई.
शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुजरात के राजकोट से आरोपी को पकड़ा है और पूछताछ जारी है.