ETV Bharat / city

शिमला में ठगी का मामला: 35 लाख के सेब की पेमेंट नहीं कर रहा था आरोपी, हिमाचल पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार - himachal pradesh news

शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात के आढ़ती को 35 (HP Police arrested accused from Gujarat) लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

HP Police arrested accused from Gujarat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 4:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस काफी हाईटेक हो गई है. मामला चोरी का हो या फिर ठगी का हो. पुलिस न केवल मामलों को सुलझा रही है बल्कि आरोपियों को एकदम से धरपकड़ कर रही है. ताजा मामले में शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात (fraud case in Himachal) के आढ़ती को 35 लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी मै. ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने बताया कि वह एपीएमसी (HP Police arrested accused from Gujarat) ढली शिमला-12 में सेब का कारोबार करते हैं.

HP Police arrested accused from Gujarat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उन्होंने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जंगलेश्वर स्ट्रीट-29 कोठारिया रोड़ भक्ति नगर जिला राजकोट गुजरात को 35 लाख रुपये का सेब भेजा था. शिमला से ट्रकों में यह सेब भेजा गया, जबकि अभी तक उसकी पेमेंट नहीं की. इस पर पुलिस हरकत में आई.

शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुजरात के राजकोट से आरोपी को पकड़ा है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- BJP SC Morcha Shimla: हिमाचल में डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया विकास, लंबे समय से अटके कार्य हुए पूरे: सुरेश कश्यप

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस काफी हाईटेक हो गई है. मामला चोरी का हो या फिर ठगी का हो. पुलिस न केवल मामलों को सुलझा रही है बल्कि आरोपियों को एकदम से धरपकड़ कर रही है. ताजा मामले में शिमला शहर के ढली सब्जी मंडी में सेब की पेटियां खरीदारी (fraud case in shimla) केस में फरार चल रहे आरोपी को शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि कमीशन एजेंट ने राजकोट गुजरात (fraud case in Himachal) के आढ़ती को 35 लाख रुपये के सेब भेजे थे, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कारोबारी पेमेंट नहीं कर रहा था. यही नहीं, जब कमीशन एजेंट ने उसे पेमेंट देने को कहा तो वह मुकर गया. पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी मै. ओएसकडी ट्रेडर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी शॉप नंबर-49 ने बताया कि वह एपीएमसी (HP Police arrested accused from Gujarat) ढली शिमला-12 में सेब का कारोबार करते हैं.

HP Police arrested accused from Gujarat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उन्होंने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जंगलेश्वर स्ट्रीट-29 कोठारिया रोड़ भक्ति नगर जिला राजकोट गुजरात को 35 लाख रुपये का सेब भेजा था. शिमला से ट्रकों में यह सेब भेजा गया, जबकि अभी तक उसकी पेमेंट नहीं की. इस पर पुलिस हरकत में आई.

शिमला पुलिस ने इस संबंध में गुजरात पुलिस से संपर्क साधा. राजकोट पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे शिमला लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुजरात के राजकोट से आरोपी को पकड़ा है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- BJP SC Morcha Shimla: हिमाचल में डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया विकास, लंबे समय से अटके कार्य हुए पूरे: सुरेश कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.