शिमला: 24 फरवरी को राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा द्वारा (anand sharma on himachal tour) किए जाने वाले उद्घाटन पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाने पर कांग्रेस भड़क गई है. इसके खिलाफ कांग्रेस ने शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन (HP Congress protest) किया और सरकार पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दोनों उद्घाटन पर रोक लगाने के आरोप लगाए हैं. साथ ही 24 फरवरी को उद्धघाटन नहीं होने पर कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.
शिमला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि सांसद आनंद शर्मा द्वारा 24 फरवरी को केल्स्टन में सामुदायिक भवन और मशोबरा में ओल्ड एज होम का उद्घाटन किया जाना था. इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी. लेकिन दो दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगा दी गई है, जबकि ये भवन पूरी तरह से बन कर तैयार है. उन्होंने कहा कि ये सरकार द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रोक लगाई गई है. भाजपा सरकार विकास कार्यों में इस तरह से रोड़ा डालने का काम कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
बता दें कि डीसी शिमला द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि केल्स्टन में जो समुदायिक भवन बना है, इसका काम पूरा हो गया है, लेकिन इसका नक्शा पास होने की अभी औपचारिकताएं पूरी की जानी है. यह नगर निगम शिमला के पास पेंडिंग है. वहीं, ओल्ड एज होम जो मशोबरा में बनना है उसमें कुछ काम अभी बचा हुआ है. इसमें ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर कुछ अन्य काम बचा हुआ है. इसे पूरा किया जाना है और कुछ औपचारिकताएं नगर निगम शिमला के मार्फत भी पूरी होनी है. इसलिए इनके उद्घाटन को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए. जब इसकी पूरी औपचारिकताएं कर ली जाएं, इसी के बाद इसका उद्घाटन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत