शिमलाः बिहार में एनडीए को मिली जीत को लेकर प्रदेश के बीजेपी के नेताओं ने खुशी जताई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनावों की जीत का जश्न प्रदेश भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में मनाया. इसे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रणनीति का परिणाम है कि बिहार में एक बार फिर मजबूत एनडीए की सरकार स्थापित हुई है.
उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में बड़े बहुमत से चुनाव और उप चुनाव जीते हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि आज भी भारत की जनता को भाजपा नेतृत्व में पूरा विश्वास है कि अगर कोई देश को सही दिशा में ले जा सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है.
मोदी है तो सब कुछ मुमकिन हैः सुरेश भारद्वाज
वहीं, प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अंतरराष्ट्रीय नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है और जिस प्रकार से कोविड-19 संकटकाल में उन्होंने कार्य किया है. इसी को लेकर भारत ने एक बार भी पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सशक्त नेतृत्व में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक भोजन पहुंचाया, राशन पहुंचाया और मास्क वितरण करें यह भी ऐतिहासिक कार्य हुआ. जिस प्रकार से 2014 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने विश्वास किया यह परिणाम उस सशक्त नेतृत्व के कार्य पर मोहर है.
इस अवसर पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे. उनके साथ प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, कुसुम सदरेट, प्यार सिंह कंवर, राज पाल सिंह भी मौजूद रहे. जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया, एक दूसरे को लड्डू भी खिलाएं और ढोल की ताल पर नाचे.
ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति में की 3 पंचायतों ने पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला