रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में आए दिन लगातार सेब के पौधे में स्कैब रोग की समस्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर उद्यान विभाग ने कमेटी का गठन किया है. इसकी जानकारी विशेषज्ञ डॉ. जे. सी. वर्मा ने देते हुए कहा कि रामपुर गांव नगरी के कुछ क्षेत्रों में स्कैब रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
ऐसे में उद्यान विभाग ने बागवानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक टीम का गठन किया है. उन्होंने बताया कि यह टीम क्षेत्र में जाकर स्कैब को रोकने के लिए बागवानों को इससे संबंधित जानकारी देंगे. विशेषज्ञ डॉ. जे. सी. वर्मा ने बताया कि बागवानों को कौन सी दवाइयां किस मौसम में कितनी डालनी है इसको लेकर भी जागरूक किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बागवान एक ही दवाई का बार- बार प्रयोग करता है तो यह भी एक प्रकार से चिंता का विषय है. यदि बागवान बार-बार एक ही दवाइयों का प्रयोग करते हैं तो सेब में उस रोग को खत्म करने की क्षमता नहीं रहती, जिसके लिए भिन्न-भिन्न दवाइयों का प्रयोग करना जरूरी है.
डॉ. जे. सी. वर्मा ने बताया कि जिस क्षेत्र में स्कैब का प्रकोप देखने को मिल रहा है, उन क्षेत्र के बागवानों को विभाग की ओर से इससे संबंधित दवाइयां भी दी जी रही है. बागवानों को और भी समस्या आती है तो संबंधित स्थानों पर जाकर वह अपनी समस्याओं को बागवानी विभाग के अधिकारियों के सामने रख सकते हैं. जिनका विभाग मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और उसका सुझाव देंगे.
ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ! सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में पसरा रहा सन्नाट