ETV Bharat / city

हिमफेड कालाअंब और बिलासपुर में खोलेगा पेट्रोल पंप, गोदामों में सीमेंट भी बिकेगा - हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त

हिमफेड जल्द ही काला अम्ब व गड़ामोड़ा (बिलासपुर) में पेट्रोल पम्प खोलेगा. जिससे न (Himfed BOD Decisions) केवल हिमफेड अतिरिक्त संसाधन जुटाने में कामयाब रहेगा. हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में अम्बूजा व अल्ट्राटेक सीमेंट को भी बेचा जाएगा.

Himfed BOD Decisions
हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:31 PM IST

शिमला: हिमफेड जल्द ही काला अम्ब व गड़ामोड़ा (बिलासपुर) में पेट्रोल पम्प खोलेगा. जिससे न केवल (Himfed BOD Decisions) हिमफेड अतिरिक्त संसाधन जुटाने में कामयाब रहेगा. हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में (cement in himfed godowns) अम्बूजा व अल्ट्राटेक सीमेंट को भी बेचा जाएगा. जिससे दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को सीमेंट खरीदने की सुविधा रहेगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा प्रकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी के अंतर्गत आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में जैव उर्वरक भी उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को रासायनिक उर्वरकों पर उनकी निर्भरता कम हो. इसके अलावा निदेशक मण्डल ने हाल में ही राज्य सरकार द्वारा दैनिक भोगियों को बड़े हुए वेतनमान की अधिसूचना का लाभ हिमफेड के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा.

बागवान व कृषकों के सुविधा के लिए सावड़ा में आठ लाख रुपये की लागत से बिक्री के बाद सेवा केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया. हिमफेड ने शिमला के जाठिया देवी में स्टोर खोलने का निर्णय भी लिया. गणेश दत्त ने कहा कि सेब सीजन में खुलने वाले कलेक्शन सेंटरों को समय रहते शुरू किया जाए. ताकि स्थानीय बागवानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में धान की रोपाई का काम शुरू, नाहन-पांवटा साहिब में होता हैं उच्च गुणवत्ता धान का उत्पादन

शिमला: हिमफेड जल्द ही काला अम्ब व गड़ामोड़ा (बिलासपुर) में पेट्रोल पम्प खोलेगा. जिससे न केवल (Himfed BOD Decisions) हिमफेड अतिरिक्त संसाधन जुटाने में कामयाब रहेगा. हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में (cement in himfed godowns) अम्बूजा व अल्ट्राटेक सीमेंट को भी बेचा जाएगा. जिससे दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को सीमेंट खरीदने की सुविधा रहेगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा प्रकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी के अंतर्गत आने वाले दिनों में हिमफेड के गोदामों में जैव उर्वरक भी उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को रासायनिक उर्वरकों पर उनकी निर्भरता कम हो. इसके अलावा निदेशक मण्डल ने हाल में ही राज्य सरकार द्वारा दैनिक भोगियों को बड़े हुए वेतनमान की अधिसूचना का लाभ हिमफेड के कर्मचारियों को भी दिया जाएगा.

बागवान व कृषकों के सुविधा के लिए सावड़ा में आठ लाख रुपये की लागत से बिक्री के बाद सेवा केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया. हिमफेड ने शिमला के जाठिया देवी में स्टोर खोलने का निर्णय भी लिया. गणेश दत्त ने कहा कि सेब सीजन में खुलने वाले कलेक्शन सेंटरों को समय रहते शुरू किया जाए. ताकि स्थानीय बागवानों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में धान की रोपाई का काम शुरू, नाहन-पांवटा साहिब में होता हैं उच्च गुणवत्ता धान का उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.