ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी - himachal rain forecast

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने 48 घंटों तक भारी बारिश और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को नदी-नालों के किनारे (Heavy Rain Alert in HP) न जाने की अपील की है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:53 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन मानसून रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी (Heavy Rain Alert in HP) जारी किया है. साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की है. विभाग की ओर से लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है जबकि राजधानी शिमला में आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि बीते दिन किन्नौर में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान शिमला, सिरमौर, कुल्लू, सोलन, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और नदियों के जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है और लोगों को भी इस दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है. खास कर पर्यटक ऊपरी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें.

हिमाचल में मौसम

बता दें कि हिमाचल के कई (Himachal Weather Update) हिस्सों में बारिश कहर बन कर बरस रही है. इस मॉनसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत हुई है और 368 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 29 जून से 18 जुलाई तक नुकसान का ये आंकलन किया गया है.

ये भी पढे़ं: मनाली में भारी बारिश ने बरपाया कहर, माल रोड आने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, सरकारी दफ्तरों में भी घुसा पानी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन मानसून रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी (Heavy Rain Alert in HP) जारी किया है. साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की है. विभाग की ओर से लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. मंगलवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है जबकि राजधानी शिमला में आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि बीते दिन किन्नौर में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान शिमला, सिरमौर, कुल्लू, सोलन, मंडी, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और धुंध छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और नदियों के जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है और लोगों को भी इस दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है. खास कर पर्यटक ऊपरी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें.

हिमाचल में मौसम

बता दें कि हिमाचल के कई (Himachal Weather Update) हिस्सों में बारिश कहर बन कर बरस रही है. इस मॉनसून सीजन में अब तक 91 लोगों की मौत हुई है और 368 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 29 जून से 18 जुलाई तक नुकसान का ये आंकलन किया गया है.

ये भी पढे़ं: मनाली में भारी बारिश ने बरपाया कहर, माल रोड आने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, सरकारी दफ्तरों में भी घुसा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.