शिमलाः हिमाचल में शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है.
हालांकि इस दौरान मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 14 जून तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से वीरवार को भी येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रही. जिससे तापमान में भी वृद्धि हुई है.
मौसम साफ होने के साथ ही मैदानी जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा शुक्रवार को मध्यवर्ती क्षेत्रो में बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भवना है.
14 जून तक खराब रहेगा मौसम
कई हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की आशंका है. प्रदेश में 14 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून के 24 जून तक दस्तक देने की उम्मीद मौसम विभाग की ओर से जताई गई है, लेकिन इस बार मानूसन से पहले ही जम कर बारिश हो रही है. जिससे गर्मी से लोगों को से राहत मिली है.
वीरवार को इतना रहा तापमान
वीरवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.7, बिलासपुर 35.5, कांगड़ा 35.4, हमीरपुर 35.2, नाहन 32.9, सोलन 32.7, चंबा 32.6, सुंदरनगर 35.0, भुंतर 33.7, धर्मशाला 28.2, शिमला 27.0, डलहौजी 21.2, केलांग 19.7 और कल्पा में 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन: सीएम जयराम