शिमला: राजधानी शिमला में गुरुवार को हल्के बादल छाए हुए हैं और ठंड का प्रकोप बरकरार है. विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर मौसम के करवट बदलने के आसार जताए हैं. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.
आज सुबह राजधानी में तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि केलांग में तापमान -17 डिग्री और मनाली में -6, कुफरी में -5 रिकॉर्ड किया है. बता दें कि बुधवार को भी पहाड़ों की रानी शिमला में काले बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. प्रदेश में सात फरवरी से दस फरवरी तक मौसम साफ रहेगा जबकि 11 फरवरी के बाद फिर मौसम करवट बदलेगा.
ये भी पढ़ें- 6 फरवरी: सुबह 8 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
ये भी पढ़ें- शिमला में दिखेगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, चंद मिनटों के लिए मिलेगी झलक
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय का किया निरीक्षण, जन कल्याण की दिशा में बताया अच्छी पहल