ETV Bharat / city

विपक्ष का हिमाचल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस विधायक बोले सरकार को खुद जनता करेगी बाहर - shimla news hindi

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) विपक्ष ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया है और इस पर चर्चा चल रही है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने (No confidence motion against HP Govt) जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये उनका अधिकार है. जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है. ऐसे में कांग्रेस जनता की आवाज को सदन में उठाएगी.

No confidence motion against HP Govt
हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 6:16 PM IST

शिमला: वीरवार को हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से सदन (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की हुई. विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस विधायकों ने सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, हर तबका सड़कों पर है. ये सरकार महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में (No confidence motion against HP Govt) आई थी, जबकि इस सरकार के आने के बाद ही महंगाई आसमान छू रही है.

राजेंद्र राणा बोले- 2 महीने बाद जयराम सरकार की छुट्टी: वहीं, कांग्रेस का आरोप ये भी है कि इस सरकार ने नौजवानों के साथ धोखा किया है. पुलिस भर्ती में पेपर लीक हुआ और अग्निपथ के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री जैसा बड़ा (Himachal Congress target BJP) फर्जीवाड़ा प्रदेश में हुआ है, इसको लेकर सदन में चर्चा करना विपक्ष का अधिकार है. 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे और इसे नियमों के तहत लाया गया है. इससे सरकार पूरी तरह से घिरने वाली है. इस सरकार के दो महीने बचे हैं और सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया. 2 महीने की सरकार है उसके बाद छुट्टी होने वाली है.

विपक्ष का हिमाचल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

विधायक विनय कुमार का निशाना- बीजेपी ने जनता से किया खिलवाड़: वहीं, कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. विधानसभा में हेडकाउंट किए गए और 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बौखला गई है और पूरी तरह से फेल हो गई है. सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर हर रोज कर्मचारी और आम जनता प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के हालात इसी बात से समझे जा सकते हैं कि लोगों को यहां पर धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ रहा है.

कर्मचारी सड़कों पर आ गए हैं और ओल्ड पेंशन की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए लड़ाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि 5 साल में विकास तो बहुत दूर की बात है जो अधिकार कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिए जाने थे, सरकार उसमें में भी नाकाम हो रही है, इसलिए धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाई है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भाजपा में हैं, लेकिन सदन में बोल रहे हैं कि वह भाजपा में नहीं हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों को उजागर करना विपक्ष का काम है. सदन में बताया जाएगा कि सरकार ने 5 साल में क्या किया है और जनता के साथ कैसे खिलवाड़ किया है.

सुक्खू बोले- जनता की आवाज सदन में उठाएगी कांग्रेस: वहीं, कांग्रेस विधायक सुखविंदर सुक्खू ने कहा की जनता का विश्वास सरकार से उठ गया है. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion against HP Govt) लाया जाता है. कांग्रेस विपक्षी दल है, जनता की आवाज सदन में उठा रही है. उन्होंने का कि जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार द्वारा किया गया भ्रष्टाचार और कारगुजारी को सदन में उजागर किया जाएगा. प्रदेश में पेपर नीलाम हो रहे हैं, बेरोजगारी का आंकड़ा 14 लाख पहुंच गया है. इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी बोले, हिमाचल में राम राज्य तो छोड़ो कंस और रावण राज्य से भी बदतर स्थिति

शिमला: वीरवार को हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से सदन (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की हुई. विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस विधायकों ने सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, हर तबका सड़कों पर है. ये सरकार महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में (No confidence motion against HP Govt) आई थी, जबकि इस सरकार के आने के बाद ही महंगाई आसमान छू रही है.

राजेंद्र राणा बोले- 2 महीने बाद जयराम सरकार की छुट्टी: वहीं, कांग्रेस का आरोप ये भी है कि इस सरकार ने नौजवानों के साथ धोखा किया है. पुलिस भर्ती में पेपर लीक हुआ और अग्निपथ के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि फर्जी डिग्री जैसा बड़ा (Himachal Congress target BJP) फर्जीवाड़ा प्रदेश में हुआ है, इसको लेकर सदन में चर्चा करना विपक्ष का अधिकार है. 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे और इसे नियमों के तहत लाया गया है. इससे सरकार पूरी तरह से घिरने वाली है. इस सरकार के दो महीने बचे हैं और सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया. 2 महीने की सरकार है उसके बाद छुट्टी होने वाली है.

विपक्ष का हिमाचल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

विधायक विनय कुमार का निशाना- बीजेपी ने जनता से किया खिलवाड़: वहीं, कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. विधानसभा में हेडकाउंट किए गए और 23 विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बौखला गई है और पूरी तरह से फेल हो गई है. सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर हर रोज कर्मचारी और आम जनता प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के हालात इसी बात से समझे जा सकते हैं कि लोगों को यहां पर धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ रहा है.

कर्मचारी सड़कों पर आ गए हैं और ओल्ड पेंशन की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए लड़ाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि 5 साल में विकास तो बहुत दूर की बात है जो अधिकार कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिए जाने थे, सरकार उसमें में भी नाकाम हो रही है, इसलिए धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाई है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक भाजपा में हैं, लेकिन सदन में बोल रहे हैं कि वह भाजपा में नहीं हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों को उजागर करना विपक्ष का काम है. सदन में बताया जाएगा कि सरकार ने 5 साल में क्या किया है और जनता के साथ कैसे खिलवाड़ किया है.

सुक्खू बोले- जनता की आवाज सदन में उठाएगी कांग्रेस: वहीं, कांग्रेस विधायक सुखविंदर सुक्खू ने कहा की जनता का विश्वास सरकार से उठ गया है. जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion against HP Govt) लाया जाता है. कांग्रेस विपक्षी दल है, जनता की आवाज सदन में उठा रही है. उन्होंने का कि जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार द्वारा किया गया भ्रष्टाचार और कारगुजारी को सदन में उजागर किया जाएगा. प्रदेश में पेपर नीलाम हो रहे हैं, बेरोजगारी का आंकड़ा 14 लाख पहुंच गया है. इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी बोले, हिमाचल में राम राज्य तो छोड़ो कंस और रावण राज्य से भी बदतर स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.