शिमलाः हिमाचल में लॉकडाउन के 70 दिनों बाद पहली जून से बस सेवाएं प्रारंभ होंगी. राज्य के भीतर बसें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही चलेंगी. सभी बसें अपने पहले के नियमित रूटों पर दौड़ेंगी. परिवहन विभाग ने बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर यात्रियों, चालकों व परिचालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव जे. सी. शर्मा की जारी एडवाइजरी के अनुसार बसों की क्षमता से सिर्फ 60 फीसदी सवारियां ही बैठ पाएंगी. तीन सीटों में से बीच वाली सीट खाली छोड़नी होगी. यात्रियों, चालकों व परिचालकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा. सेनिटाइजर भी साथ रखना जरूरी होगा. बसों में वेंटिलेशन अर्थात हवा के आने जाने का पूरा ख्याल रखना होगा.
यात्रियों , चालकों व परिचालकों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के मद्देनजर सभी को फ्लू का टेस्ट खुद करवाना होगा. साथ ही यात्री सिर्फ पीछे वाले दरवाजे से बसों में चढ़ेंगे, उतरने के लिए आगे के दरवाजे का उपयोग होगा.
संवेदनशील जगहों पर सेनिटाइजर लगाना होगा. गंतव्य पर पहुंचने के बाद रोजाना शाम को व यात्रा प्रारंभ करने से पहले सुबह बसों को सेनिटाइज किया जाएगा.
एडवाइजरी के मुताबिक बस अड्डों पर अनावश्यक भीड़ के जमावड़े को रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पुलिस का बंदोबस्त करेगा. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बस अड्डों पर सेनिटाइजर व साबुन मुहैया करवाएंगे. साथ ही यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के यात्रा संबंधि निर्देशों को लेकर भी बता जाएगा.