शिमलाः कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में परिवहन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. निजी बसें और टैक्सी भी पूरी तरह से बंद हैं, लेकिन लॉकडाउन 3.0 के शुरू होने पर प्रदेश के कुछ जिलों में टैक्सी सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है. शुक्रवार को ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वेलफेयर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के परिवहन निदेशक और आरटीओ शिमला से मुलाकत कर टैक्सी सेवा बहाल किए जाने की अनुमति मांगी.
टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिमला एमसी क्षेत्र में टैक्सियों को चलाने के लिए पास की अनिवार्यता समाप्त की जाने की मांग की. जिससे कि अगर टैक्सी चालकों को कुछ किलोमीटर के दायरे में अपनी टैक्सी चलाने पर पास बनवाने के लिए इंतजार न करना पड़े. उन्होंने निदेशक परिवहन को यह भी आश्वासन दिया है कि अगर उन्हें अपनी गाड़ियां प्रदेश से बाहर लेकर जानी है तो उसके लिए वे पास बनाने की नियम को पूरा करेंगे.
कोविड-19 के समय में टैक्सियों को चलाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य जो नियम बनाए गए हैं, उनका भी पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे यूनियन की गाड़ियों में सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूरा करेंगे.
वहीं, टैक्सी यूनियन की इस मांग पर परिवहन निदेशक कर्नल जेएम पठानिया ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में शिमला उपायुक्त से बात कर विचार विमर्श कर टैक्सियां चलाई जाएगी. निदेशक परिवहन जेएम पठानिया ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी वाहन और टैक्सी हायर कर पास बना बाहरी राज्यों में जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसी भी शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसमें अपने निजी वाहनों को लोग टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
जेएम पठानिया ने कहा कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाने के साथ ही सभी उपायुक्तों को भी लिखित रूप से लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही एडवाइजरी भी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी