शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार दिन से ही जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते शहर के देवदार के पेड़ गिरने लगे हैं. शहर में जहां शुक्रवार को सीएम आवास के पास पेड़ गिरा. वहीं, बीती रात से अब तक राजभवन के आसपास 4 पेड़ गिर चुके हैं.
बेनमोर वार्ड में गिरे इन पेड़ों से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. जिस जगह ये पेड़ गिरे हैं वहां वीआईपी के सरकारी आवास हैं जिनको कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन शहर में जो पेड़ गिरने की कगार पर है उनसे लोग सहमे है. कई पेड़ घरों पर गिरने की कगार पर है.
ये भी पढ़ेः आज हरियाणा दौरे पर हैं जेपी नड्डा, 'जाटलैंड' में फिर लिखी जाएगी जीत की पटकथा !
शहर में करीब 300 सौ पेड़ ऐसे है जो लोगों को डरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम और वन विभाग इस ओर कोई कदम नही उठा रहे हैं. लोगों ने प्रशासन व विभाग से मांग करते हुए कहा है कि इस समस्या का तुरंत हल किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेः Ex CM धूमल ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई