शिमला: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर विपक्ष जहां ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को भी ईवीएम पर विश्वास नहीं है. वीरभद्र सिंह ने कहा कि वोटिंग मशीन उनके शक के दायरे में रहती है.
पूर्व सीएम ने कहा कि दुनिया के कई देशों में भी ईवीएम को अपनाया था लेकिन वहां बाद में हटा दिया गया और इस मशीन से चुनाव नहीं हो रहे है. ईवीएम मशीन है और इसे मैन्यूप्लेट किया जा सकता है. उधर हिमाचल में टिकट के आवंटन को लेकर भी वीरभद्र खुश नही थे.
ये भी पढ़ें: शिमला में फिर खिला कमल, 'फौजी' ने 'कर्नल' को दी करीब 3 लाख वोट से शिकस्त
वीरभद्र सिंह ने कहा कि टिकट आवंटन भी सही नही किया गया, जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देते तो इस तरह से हार नहीं होती. वहीं, मंडी में आश्रय शर्मा पर उन्होंने कहा कि आश्रम को आलाकमान ने बिना पूछे उतारा था. लेकिन उन्होंने और पार्टी ने आश्रय को जिताने की कोशिश की है. आश्रय शर्मा पड़े लिखे युवा हैं और उन्होंने पूरी मेहनत भी की थी. लेकिन वे भी नहीं जीत पाए.