ETV Bharat / city

हिमाचल के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाओं की घोषणा, ये रहेगा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 17 से 25 मई, 2021 तक आयोजित की जाएंगी.

Himachal Pradesh Departmental Examination Board announces Departmental examinations
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड ने की घोषणा
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:40 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 17 से 25 मई, 2021 तक आयोजित की जाएंगी. इसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों/सहायक अभियन्ताओं के लिए निर्धारित डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

यहां उपलब्ध होगी जानकारी

प्रवक्ता ने कहा कि केवल पेपर नम्बर-1 वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डी और राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला में आयोजित की जाएंगी.

प्रवक्ता ने कहा कि जो अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल पर 1 से 30 अप्रैल, 2021 तक भर सकते हैं. प्रार्थियों के आवेदन तभी मान्य होंगे, जब उन्हें विभाग अनुमोदित करेगा. विभागध्यक्ष प्रार्थियों के आवेदनों को 7 मई तक अनुमोदित करेंगे. इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडों स्वतः बन्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमेटिड के अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र पहले की तरह दिए प्रपत्र पर दिए जाएंगे. परीक्षा की समय सारणी व ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी हिप्पा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने

शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न श्रेणियों के पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 17 से 25 मई, 2021 तक आयोजित की जाएंगी. इसके लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों/सहायक अभियन्ताओं के लिए निर्धारित डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

यहां उपलब्ध होगी जानकारी

प्रवक्ता ने कहा कि केवल पेपर नम्बर-1 वित्तीय प्रशासन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मण्डी और राजकीय महाविद्यालय, संजौली, शिमला में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला में आयोजित की जाएंगी.

प्रवक्ता ने कहा कि जो अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल पर 1 से 30 अप्रैल, 2021 तक भर सकते हैं. प्रार्थियों के आवेदन तभी मान्य होंगे, जब उन्हें विभाग अनुमोदित करेगा. विभागध्यक्ष प्रार्थियों के आवेदनों को 7 मई तक अनुमोदित करेंगे. इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडों स्वतः बन्द हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमेटिड के अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र पहले की तरह दिए प्रपत्र पर दिए जाएंगे. परीक्षा की समय सारणी व ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी हिप्पा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.