ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पहुंचे शिमला, विभिन्न कमेटियों के साथ लेंगे बैठक, अग्निपथ योजना को बताया भाजपा की जिद्द - himachal congress meeting

विभिन्न कमेटियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला (Rajeev Shukla reached Shimla) पहुंचे हैं. राजीव शुक्ला कांग्रेस कार्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी सहित अन्य कमेटियों की बैठकें कर कार्यों की फीडबैक लेंगे और मेनिफेस्टो में खासकर क्या मुद्दों को शामिल करना है इसको लेकर चर्चा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Rajeev Shukla reached Shimla
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 5:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा हाल ही में बनाई गई विभिन्न कमेटियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे हैं. राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla reached Shimla) कांग्रेस कार्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी सहित अन्य कमेटियों की बैठकें कर कार्यों की फीडबैक लेंगे और मेनिफेस्टो में खासकर क्या मुद्दों को शामिल करना है इसको लेकर चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू करने को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कार्यकारी अध्यक्ष शामिल हैं. शिमला पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कई कमेटियां बनाई गई हैं और चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी. जो कमेटी बनाई गई है उन्होंने क्या कार्य किया है और आगे किस तरह का कार्य रहेगा, उसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी.

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. मेनिफेस्टो में कांग्रेस की पहली घोषणा ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना होगा. इसके अलावा महंगाई किस तरह से कम की जाए और रोजगार के अवसर किस तरह से युवाओं को मुहैया करवाए जाएंगे, साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए क्या योजनाएं बनाई जा सकती है, इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर (Rajeev Shukla on Agnipath yojana) हिमाचल और देश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. हिमाचल के युवा सेना में जाते हैं और यह सरकार 4 साल के लिए युवाओं को नौकरी दे रही है. 4 साल बाद उन्हीं युवाओं को रिटायर कर देगी.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार अपनी जिद्द पर ये योजना लागू कर रही है. जिसके चलते आज देश भर में युवा सड़कों पर विरोध कर रहा है. युवाओं में काफी नाराजगी है वहीं, कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है. युवा सेना में देशभक्ति की भावना के साथ जाते हैं और यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने के बयान पर भी शुक्ला ने पलटवार किया और उन्होंने इस तरह के बयान को शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मजाक बना के रखा है. उनका बयान भाजपा कार्यालय में नौकरी देंगे यह हास्यप्रद है.

ये भी पढ़ें: चंबा में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 50 परिवार, विधायक आशा कुमारी ने किया स्वागत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा हाल ही में बनाई गई विभिन्न कमेटियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे हैं. राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla reached Shimla) कांग्रेस कार्यालय में मेनिफेस्टो कमेटी सहित अन्य कमेटियों की बैठकें कर कार्यों की फीडबैक लेंगे और मेनिफेस्टो में खासकर क्या मुद्दों को शामिल करना है इसको लेकर चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन शुरू करने को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कार्यकारी अध्यक्ष शामिल हैं. शिमला पहुंचे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कई कमेटियां बनाई गई हैं और चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी. जो कमेटी बनाई गई है उन्होंने क्या कार्य किया है और आगे किस तरह का कार्य रहेगा, उसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की जाएगी.

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. मेनिफेस्टो में कांग्रेस की पहली घोषणा ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना होगा. इसके अलावा महंगाई किस तरह से कम की जाए और रोजगार के अवसर किस तरह से युवाओं को मुहैया करवाए जाएंगे, साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए क्या योजनाएं बनाई जा सकती है, इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर (Rajeev Shukla on Agnipath yojana) हिमाचल और देश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. हिमाचल के युवा सेना में जाते हैं और यह सरकार 4 साल के लिए युवाओं को नौकरी दे रही है. 4 साल बाद उन्हीं युवाओं को रिटायर कर देगी.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार अपनी जिद्द पर ये योजना लागू कर रही है. जिसके चलते आज देश भर में युवा सड़कों पर विरोध कर रहा है. युवाओं में काफी नाराजगी है वहीं, कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है. युवा सेना में देशभक्ति की भावना के साथ जाते हैं और यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने के बयान पर भी शुक्ला ने पलटवार किया और उन्होंने इस तरह के बयान को शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मजाक बना के रखा है. उनका बयान भाजपा कार्यालय में नौकरी देंगे यह हास्यप्रद है.

ये भी पढ़ें: चंबा में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए 50 परिवार, विधायक आशा कुमारी ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.