शिमला: पहाड़ सी मजबूत हिमाचल की महिला पुलिस अब और भी सशक्त हुई है. क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ महिला पुलिस के पास एक नया हथियार आया है. ये हथियार दो पहियों वाला है. राज्य पुलिस की चुनिंदा तेजतर्रार महिला कर्मियों को दो पहिया वाहन दिए गए हैं.
वीरांगना ऑन व्हील योजना का शुभारंभ
वीरांगना ऑन व्हील्स नामक मुहिम से क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ लड़ाई अब और भी कारगर होगी. यदि देवभूमि की किसी बेटी, बहन या मां के खिलाफ कोई बुरी नजर उठाएगा तो शिकायत मिलते ही राज्य पुलिस की वीरांगनाएं तुरंत मौके पर पहुंच कर असामाजिक तत्वों की खबर लेंगी.
हिमाचल पुलिस की वीरांगनाओं को 135 होंडा एक्टिवा दी गई
गुरूवार को हिमाचल दिवस के मौके पर हिमाचल पुलिस की वीरांगनाओं को 135 होंडा एक्टिवा दी गई. हिमाचल प्रदेश में हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. यहां शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुलझाया जाता है. अब इन्हीं हेल्प डेस्क में 135 एक्टिवा क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ एक्टिव रोल निभाएंगी.
मंडी जिला के पधर में हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ये एक्टिवा प्रदान की. हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू का मानना है कि यदि किसी महिला के खिलाफ कोई अपराध होता है तो उसकी सहायता के लिए तुरंत मौके पर पहुंचना जरूरी है. हिमाचल पुलिस की महिला कांस्टेबल इनका संचालन करेंगी. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें अक्सर देखने में आती हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों की शिकायत होने पर महिला पुलिस की ये एक्टिवा टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर मनचलों को सबक सिखाएंगी.
महिला कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए
यहां उल्लेखनीय है कि हिमाचल पुलिस में महिला कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. राज्य पुलिस में महिलाओं की अहमियत बढ़ी है. ये भी गर्व की बात है कि इस समय हिमाचल में सुमेधा, सौम्या सांबशिवन, शालिनी अग्निहोत्री, डॉ. मोनिका भटुंगरू सहित कई अन्य महिला अफसर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही हैं. शालिनी इस समय मंडी की एसपी हैं.
मोनिका एआईजी बन गई हैं. इसी तरह सुमेधा डीआईजी नार्दन रेंज हैं. इस बार महिला दिवस पर मार्च महीने में हुए आयोजन की सारी कमान महिला पुलिस अफसरों व कर्मियों ने संभाली थी. अब इस कड़ी में वीरांगना ऑन व्हील्स जुड़ गया है. कुल 135 महिला कांस्टेबल अब क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ कारगर तरीके से लड़ाई लड़ेंगी. इसमें दो पहिया वाहन की अहम भूमिका होगी.
ये भी पढ़ें: महिला पुलिस के लिए वीरांगना ऑन व्हील का शुभारंभ, सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना