जामताड़ा/शिमला: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस लगातार अभियान चला रही है. साइबर थाना (Jamtara Cyber Police Station) की पुलिस और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से नारायणपुर कर्माटांड़ इलाके में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कुल 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 24 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 11 विभिन्न बैंक का पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों में से एक को हिमाचल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी ने हिमाचल प्रदेश में किसी बड़े अधिकारी के पिता के पेंशन के खाते से लाखों रुपये ठगी कर ली थी. इसे लेकर हिमाचल प्रदेश में मामला दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
हिमाचल पुलिस ने जामताड़ा में की छापेमारी: जामताड़ा साइबर थाना के डीएसपी ने बताया कि नारायणपुर और कर्माटांड़ के विभिन्न इलाकों में साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की गई. इस दौरान 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 24 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक सहित एक बाइक बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने एक साइबर अपराधी को पकड़ा है, जिसने हिमाचल प्रदेश के किसी बड़े अधिकारी के पिता के पेंशन के खाते से पैसे उड़ा लिए थे.
11 साइबर अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने इससे पहले भी 11 साइबर अपराधियों को फिशिंग की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से हुई थी.