ETV Bharat / city

विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर

बीजेपी नेताओं ने कारगिल विजय दिवस पर कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना साधा है. प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सैन्य पृष्ठभूमि के नेता विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस मनाने के बजाए आम और जामुन खाते रहे. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के कुछ चित्र सोशल मीडिया पर आए हैं.

Minister Mahendra Singh Thakur
Minister Mahendra Singh Thakur
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 3:48 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सैन्य पृष्ठभूमि के नेता विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. महेंद्र सिंह और कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि जिस समय पूरा देश कारगिल शहीदों को याद कर रहा था. उस समय कांग्रेस नेता आम और जामुन खा रहे थे.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जो राजनीति करने का कोई भी छोटे से छोटे अवसर नहीं छोड़ते. वह इस कोरोना संकट में सामाजिक दूरी को भूलकर अपने साथियों के साथ आम और जामुन खाते रहे.

समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद नहीं किया. कारगिल युद्ध में हिमाचल के वीर सपूत विक्रम बत्रा और संजय कुमार को परमवीर चक्र मिला है. इसके अलावा प्रदेश के 52 सपूतों ने युद्ध भूमि में सर्वोच्च बलिदान दिया, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने शहीदों को याद करने की जहमत तक नहीं उठाई.

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. महेंद्र सिंह और कर्नल इंद्र सिंह ने कहा की विक्रमादित्य यूं तो हर बात पर ज्ञान बांटते हैं, लेकिन कारगिल के सपूतों को याद करने का उन्हें भी समय नहीं मिला. यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस को भूलना शहीदों का अपमान है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि विजय दिवस को भूलकर नेता प्रतिपक्ष की ओर से आम और जामुन की पार्टी करना प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के कुछ चित्र सोशल मीडिया पर आए हैं. इनमें वे अपने परिचितों के साथ आम खा रहे हैं. पोस्ट के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर कारगिल शहीदों को भूलने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बजाय आम और जामुन खाने पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- विकासनगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पांवटा में स्थित शोरूम भी किया गया सील

ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से परेशान 3 भाइयों के घर पहुंचे SDM पधर, परिवार को दिया मदद का आश्वासन

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सैन्य पृष्ठभूमि के नेता विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. महेंद्र सिंह और कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि जिस समय पूरा देश कारगिल शहीदों को याद कर रहा था. उस समय कांग्रेस नेता आम और जामुन खा रहे थे.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जो राजनीति करने का कोई भी छोटे से छोटे अवसर नहीं छोड़ते. वह इस कोरोना संकट में सामाजिक दूरी को भूलकर अपने साथियों के साथ आम और जामुन खाते रहे.

समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद नहीं किया. कारगिल युद्ध में हिमाचल के वीर सपूत विक्रम बत्रा और संजय कुमार को परमवीर चक्र मिला है. इसके अलावा प्रदेश के 52 सपूतों ने युद्ध भूमि में सर्वोच्च बलिदान दिया, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने शहीदों को याद करने की जहमत तक नहीं उठाई.

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. महेंद्र सिंह और कर्नल इंद्र सिंह ने कहा की विक्रमादित्य यूं तो हर बात पर ज्ञान बांटते हैं, लेकिन कारगिल के सपूतों को याद करने का उन्हें भी समय नहीं मिला. यह कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. कांग्रेस पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस को भूलना शहीदों का अपमान है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि विजय दिवस को भूलकर नेता प्रतिपक्ष की ओर से आम और जामुन की पार्टी करना प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के कुछ चित्र सोशल मीडिया पर आए हैं. इनमें वे अपने परिचितों के साथ आम खा रहे हैं. पोस्ट के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर कारगिल शहीदों को भूलने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बजाय आम और जामुन खाने पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- विकासनगर में कावेरी ज्वेलर्स परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पांवटा में स्थित शोरूम भी किया गया सील

ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से परेशान 3 भाइयों के घर पहुंचे SDM पधर, परिवार को दिया मदद का आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.