ETV Bharat / city

दिव्यांगों के साथ सरकार का रवैया खेदजनक, इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए अलग से दिया जाए कोटा: HC - hc on specially abled persons

प्रदेश हाईकोर्ट ने दिव्यांगों को इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए अलग कोटे का प्रावधान करने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि जब केंद्र और राज्य सरकारें दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए कम से कम 3 फीसदी कोटा दे रही हैं तो उनकी दिक्कतों को देखते हुए उन्हें एक जिले से दूसरे जिले को ट्रांसफर के लिए भी कुछ कोटा निर्धारित होना चाहिए.

court on specially abled persons
Himachal High Court
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 8:52 PM IST

शिमलाः हिमाचल हाईकोर्ट ने एक फैसले के दौरान कहा कि सरकार का दिव्यांग लोगों के प्रति उदासीनता और लापरवाही भरा रवैया खेदजनक है. कोर्ट ने कहा कि जब केंद्र व राज्य सरकारें दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए कम से कम 3 फीसदी कोटा दे रही है तो उनकी दिक्कतों को देखते हुए उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए भी कुछ कोटा निर्धारित होना चाहिए.

न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित जेबीटी अध्यापक पंकज कुमार की याचिका को स्वीकारते हुए यह आदेश दिए हैं. मामले के अनुसार प्रार्थी हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित होने के कारण अपना ट्रांसफर जिला मंडी से अपने गृह जिला कांगड़ा करवाना चाहता था.

प्रार्थी ने इसके लिए ट्रिब्यूनल में मामला दायर किया. ट्रिब्यूनल ने एलिमेंट्री शिक्षा निदेशक को आदेश दिए कि वह प्रार्थी के प्रतिवेदन उसकी बीमारी को देखते हुए सहानुभूति से फैसले ले. प्रार्थी के रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि स्थानांतरण नीति के तहत कर्मचारियों को ट्रांसफर करने का ऐसा कोई अनुबंध का प्रावधान नहीं है.

प्रार्थी ने शिक्षा निदेशक के इन आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी. सरकार का कहना था कि प्रार्थी जेबीटी अध्यापक होने के कारण जिला कैडर में नियुक्त हुए हैं. इसलिए उसे 3 फीसदी कोटे के तहत निर्धारित 13 सालों का कार्यकाल पूरा किए बगैर दूसरे जिले में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.

हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रार्थी की बीमारी को देखते हुए उसे कांगड़ा जिला के रक्कड़ ब्लॉक के तहत पड़ने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलोहा या रक्कड़ स्थान्तरित करने के आदेश देते हुए खेद प्रकट किया कि अगर प्रतिवादियों ने हीमोफीलिया बीमारी की गम्भीरता को समझा होता तो प्रार्थी के प्रतिवेदन को यूं खारिज न करते.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: शिमला में सामाजिक संगठनों ने निकाला न्याय मार्च, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें- HPU ने Bsc गणित की परीक्षा में छात्रा को दे दिए जीरो अंक, ABVP ने उठाए सवाल

शिमलाः हिमाचल हाईकोर्ट ने एक फैसले के दौरान कहा कि सरकार का दिव्यांग लोगों के प्रति उदासीनता और लापरवाही भरा रवैया खेदजनक है. कोर्ट ने कहा कि जब केंद्र व राज्य सरकारें दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए कम से कम 3 फीसदी कोटा दे रही है तो उनकी दिक्कतों को देखते हुए उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए भी कुछ कोटा निर्धारित होना चाहिए.

न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित जेबीटी अध्यापक पंकज कुमार की याचिका को स्वीकारते हुए यह आदेश दिए हैं. मामले के अनुसार प्रार्थी हीमोफीलिया बीमारी से पीड़ित होने के कारण अपना ट्रांसफर जिला मंडी से अपने गृह जिला कांगड़ा करवाना चाहता था.

प्रार्थी ने इसके लिए ट्रिब्यूनल में मामला दायर किया. ट्रिब्यूनल ने एलिमेंट्री शिक्षा निदेशक को आदेश दिए कि वह प्रार्थी के प्रतिवेदन उसकी बीमारी को देखते हुए सहानुभूति से फैसले ले. प्रार्थी के रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि स्थानांतरण नीति के तहत कर्मचारियों को ट्रांसफर करने का ऐसा कोई अनुबंध का प्रावधान नहीं है.

प्रार्थी ने शिक्षा निदेशक के इन आदेशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी. सरकार का कहना था कि प्रार्थी जेबीटी अध्यापक होने के कारण जिला कैडर में नियुक्त हुए हैं. इसलिए उसे 3 फीसदी कोटे के तहत निर्धारित 13 सालों का कार्यकाल पूरा किए बगैर दूसरे जिले में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.

हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रार्थी की बीमारी को देखते हुए उसे कांगड़ा जिला के रक्कड़ ब्लॉक के तहत पड़ने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कलोहा या रक्कड़ स्थान्तरित करने के आदेश देते हुए खेद प्रकट किया कि अगर प्रतिवादियों ने हीमोफीलिया बीमारी की गम्भीरता को समझा होता तो प्रार्थी के प्रतिवेदन को यूं खारिज न करते.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: शिमला में सामाजिक संगठनों ने निकाला न्याय मार्च, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें- HPU ने Bsc गणित की परीक्षा में छात्रा को दे दिए जीरो अंक, ABVP ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.