ETV Bharat / city

हिमाचल हाई कोर्ट का आदेश, केविड-19 के लिए अधिकृत अस्पतालों का निरीक्षण करे सरकार - जयराम सरकार पर हाई कोर्ट

हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आदेश दिए कि वह कोविड संक्रमित मरीजों के लिए अधिकृत सरकारी और अन्य अस्पतालों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए गठित की कमेटी को आदेश जारी करे.

himachal High court on covid
himachal High court on covid
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:53 PM IST

शिमलाः प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए कि वह कोविड संक्रमित मरीजों के लिए अधिकृत सरकारी और अन्य अस्पतालों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए गठित की गई कमेटी को आदेश जारी करे. साथ ही पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की निगरानी भी करे.

मुख्य न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी और न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने यह आदेश वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश्वर सिंह चंदेल की याचिका का निपटारा करते हुए दिए हैं. याचिका में आरोप लगाया गया था कि हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रतिबंधात्मक उपाय नाकाफी हैं. याचिका में स्थिति को संभालने के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाए गए थे.

प्रार्थी ने सम्बंधित उत्तरदायी अधिकारियों को जरूरी उपायों को लागू करने और न्यायालय को इस आशय की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देने की मांग की थी. प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में तेजी से विकसित होने वाली स्थिति पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों की विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति करने की मांग भी की थी. कोर्ट ने आशा प्रकट की कि सरकार भविष्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तुरंत कदम उठाएगी.

शिमलाः प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए कि वह कोविड संक्रमित मरीजों के लिए अधिकृत सरकारी और अन्य अस्पतालों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए गठित की गई कमेटी को आदेश जारी करे. साथ ही पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की निगरानी भी करे.

मुख्य न्यायाधीश एल. नारायण स्वामी और न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ ने यह आदेश वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश्वर सिंह चंदेल की याचिका का निपटारा करते हुए दिए हैं. याचिका में आरोप लगाया गया था कि हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रतिबंधात्मक उपाय नाकाफी हैं. याचिका में स्थिति को संभालने के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाए गए थे.

प्रार्थी ने सम्बंधित उत्तरदायी अधिकारियों को जरूरी उपायों को लागू करने और न्यायालय को इस आशय की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देने की मांग की थी. प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में तेजी से विकसित होने वाली स्थिति पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों की विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति करने की मांग भी की थी. कोर्ट ने आशा प्रकट की कि सरकार भविष्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तुरंत कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनुरोध, बोले: जनता के हित में हो सत्र के समय का सदुपयोग

ये भी पढ़ें- केंद्र की तरह विधानसभा में प्रश्न करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है सरकार: जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.