ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले में प्रदेश सरकार ने की तुरंत कार्रवाई: राजीव सैजल - health scam

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक के रिश्वत मांगने के मामले में सरकार की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई थी. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि गिरफ्तारी में प्रदेश सरकार ने कोई देरी नहीं की. इस प्रकरण से स्वास्थ्य विभाग पर लांछन नहीं लगाया जा सकता.

Himachal Health Minister Rajiv Saizal
Himachal Health Minister Rajiv Saizal Himachal Health Minister Rajiv Saizal
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:50 PM IST

शिमलाः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रारंभिक जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज करवा दी थी और तत्कालीन निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 21 मई को विभाग द्वारा डॉ. अजय कुमार गुप्ता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे. मामले की अंतिम रिपोर्ट बनाई जा रही है. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इस मामले का विभाग द्वारा की गई खरीद से कोई संबंध नहीं है. यह रिश्वत मांगने व रिश्वत देने का एक मामला है और व्यक्ति विशेष से जुड़ा है जिस पर सरकार ने दंडनीय कार्रवाई की है. इस प्रकरण से स्वास्थ्य विभाग पर लांछन नहीं लगाया जा सकता.

वीडियो.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि गिरफ्तारी में प्रदेश सरकार ने कोई देरी नहीं की. उन्होंने कहा कि 20 मई को सरकार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से जानकारी मिली थी कि खरीद में 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग स्वास्थ्य निदेशक ने की रिश्वत की राशि स्वास्थ्य निदेशालय में तैनात अधिकारी को उसी दिन दिए जाने की संभावना थी.

राजीव सैजल ने कहा कि विपक्ष ने सचिवालय में सेनिटाइजर घोटाले की बात उठाई. इस मामले में प्रदेश सरकार ने उचित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किए हैं. मामले में जहां कुछ अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं. वहीं, दोषी कर्मचारियों को चार्जशीट भी किया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जांच अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है.

ये भी पढे़ं- मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का वॉकआउट, सत्तापक्ष पर कोरोना पर चर्चा से भागने का आरोप

ये भी पढे़ं- राज्यपाल से मिला SFI का प्रतिनिधिमंडल, प्रोफेसर भर्ती में रोस्टर को सही ढंग से लागू करने की मांग

शिमलाः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य निर्देशक द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रारंभिक जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज करवा दी थी और तत्कालीन निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 21 मई को विभाग द्वारा डॉ. अजय कुमार गुप्ता को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे. मामले की अंतिम रिपोर्ट बनाई जा रही है. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि इस मामले का विभाग द्वारा की गई खरीद से कोई संबंध नहीं है. यह रिश्वत मांगने व रिश्वत देने का एक मामला है और व्यक्ति विशेष से जुड़ा है जिस पर सरकार ने दंडनीय कार्रवाई की है. इस प्रकरण से स्वास्थ्य विभाग पर लांछन नहीं लगाया जा सकता.

वीडियो.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि गिरफ्तारी में प्रदेश सरकार ने कोई देरी नहीं की. उन्होंने कहा कि 20 मई को सरकार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से जानकारी मिली थी कि खरीद में 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग स्वास्थ्य निदेशक ने की रिश्वत की राशि स्वास्थ्य निदेशालय में तैनात अधिकारी को उसी दिन दिए जाने की संभावना थी.

राजीव सैजल ने कहा कि विपक्ष ने सचिवालय में सेनिटाइजर घोटाले की बात उठाई. इस मामले में प्रदेश सरकार ने उचित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों से जवाब तलब किए हैं. मामले में जहां कुछ अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं. वहीं, दोषी कर्मचारियों को चार्जशीट भी किया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जांच अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है.

ये भी पढे़ं- मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का वॉकआउट, सत्तापक्ष पर कोरोना पर चर्चा से भागने का आरोप

ये भी पढे़ं- राज्यपाल से मिला SFI का प्रतिनिधिमंडल, प्रोफेसर भर्ती में रोस्टर को सही ढंग से लागू करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.