शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 39 पहुंच गई है. सोमवार को कुल 370 लोगों की जांच की गई जिनमें से 74 नेगेटिव पाए गए जबकि 296 के रिजल्ट आने बाकी है. वहीं, प्रदेश में अबतक 2902 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जिनमें 2,567 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हिमाचल में अब तक कोरोना में 39 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 1 की मौत हो गई थी. 4 लोग प्रदेश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 11 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में कोविड-19 के 23 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
हिमाचल में अब तक 2902 व्यक्तियों की हुई जांच
प्रदेश में अब तक 7,576 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,308 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. अब तक राज्य में 2,902 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जिनमें 2,567 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.