शिमला: हिमाचल प्रदेश में जनता को कोविड का निशुल्क टीका लगाने की अपील से जुड़े विज्ञापनों पर 78 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर डाली. यह खुलासा हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक सवाल के लिखित जवाब में हुआ. विज्ञापनों पर सरकार ने कुल 78 लाख, 4 हजार, 165 रुपए खर्च किए.कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी ने सवाल किया था कि राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध करवाने को लेकर प्रचार, प्रसार, विज्ञापन व होर्डिंग पर कितना एमाउंट खर्च किया.
सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से बताया गया कि 78 लाख रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई. जवाब में जानकारी दी गई कि विभिन्न समाचार पत्रों व स्मारिकाओं को 48 लाख रुपए से अधिक के विज्ञापन दिए गए. इसके अलावा 97 न्यूज वेबसाइट्स को 9.70 लाख रुपए जारी किए गए. निशुल्क टीकाकरण का आग्रह करने से संबंधित होर्डिंग भी प्रदेश भर में लगाए गए थे. कुल 228 होर्डिंग लगाए गए और इसके लिए 20 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार प्रदेश के सभी आयु वर्ग के पात्र लोगों को निशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है. हिमाचल ने अब तक 41 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा दी है. इसके अलावा 14 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. हिमाचल ने अब तक कोविड की कुल 55 लाख, 83 हजार, 844 डोज लगाई हैं. जनता से कोविड वैक्सीन लगाने के लिए सरकार निरंतर अपील कर रही है. इसके लिए विज्ञापनों व होर्डिंग का सहारा भी लिया जा रहा है. सरकार ने इसी पर 78 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की . हालांकि वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट