ETV Bharat / city

दिल्ली दौरे पर वन मंत्री राकेश पठानिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव और राज्यपाल से की मुलाकात - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

वन मंत्री राकेश पठानियां दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव के साथ-साथ हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से भी मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं को निधि से साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है.

himachal-forest-minister-pathania-meet-central-minister-and-governor-in-delhi
फोटो.
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:29 PM IST

शिमला: प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने दिल्ली दौरे पर शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर हिमाचल के अन्य सांसदों के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप और राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनका मार्गदर्शन हिमाचल प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगा. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया भी मौजूद रहे.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेलो के अन्तर्गत ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के लिए खेल मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन परियोजनाओं को निधि के साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. अनुराग ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद राकेश पठानिया ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु मंत्री से मुलाकात की. मंत्री भूपेंद्र यादव से उन्होंने विभाग से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की. भूपेंद्र यादव ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला भी इस मौके पर वन मंत्री के साथ उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

शिमला: प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने दिल्ली दौरे पर शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर हिमाचल के अन्य सांसदों के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप और राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनका मार्गदर्शन हिमाचल प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगा. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया भी मौजूद रहे.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेलो के अन्तर्गत ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के लिए खेल मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन परियोजनाओं को निधि के साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. अनुराग ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

इसके बाद राकेश पठानिया ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु मंत्री से मुलाकात की. मंत्री भूपेंद्र यादव से उन्होंने विभाग से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की. भूपेंद्र यादव ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. प्रधान आवासीय आयुक्त एसके सिंगला भी इस मौके पर वन मंत्री के साथ उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.