ETV Bharat / city

MC के सफाई कर्मियों को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

बीजेपी के युवा मोर्चा ने रविवार को राजधानी शिमला के लोअर बाजार वार्ड के सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने सफाई कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर और फेस शील्ड देकर सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया.

suresh bhardwaj donated masks
suresh bhardwaj donated masks
author img

By

Published : May 31, 2020, 2:26 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 89,995 हजार के करीब है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 317 मामले अब तक सामने आए हैं और एक्टिव केस की संख्या करीब 199 पहुंच गई है.

संकट की इस घड़ी में शिमला शहर को साफ रखने में नगर निगम के सफाई कर्मी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. इन कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी सम्मानित किया जा रहा है. रविवार को लोअर बाजार वार्ड के सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने शिरकत की. इस दौरान 40 सफाई कर्मियों को मास्क सेनिटाइजर और फेस शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट काल में डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, शहर को साफ करने में सफाई कर्मी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में इस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई संस्थाए आगे आ रही हैं और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ इन्हें राशन भी मुहैया करा रहे हैं.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा लोअर बाजार के सफाई कर्मियों और यहां ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर और फेस शील्ड दिए गए. कोरोना कर्मवीरो को सम्मानित करने से इनका मनोबल भी बढ़ता है. उन्होंने युवा मोर्चा का भी आभार जताया और कहा कि इस संकट की घड़ी में युवा मोर्चा जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना संकट में भी सफाई कर्मी पहली पंक्ती में खड़े होकर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और शहर को साफ सुथरा रख कर संक्रमण की संभावनाओं को कम कर रहे हैं. नगर निगम शिमला में 11सौ कर्मी सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोई नहीं सोएगा भूखा : हिमाचल में प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन योजना का लाभ

शिमलाः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 89,995 हजार के करीब है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 317 मामले अब तक सामने आए हैं और एक्टिव केस की संख्या करीब 199 पहुंच गई है.

संकट की इस घड़ी में शिमला शहर को साफ रखने में नगर निगम के सफाई कर्मी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. इन कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी सम्मानित किया जा रहा है. रविवार को लोअर बाजार वार्ड के सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने शिरकत की. इस दौरान 40 सफाई कर्मियों को मास्क सेनिटाइजर और फेस शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना संकट काल में डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, शहर को साफ करने में सफाई कर्मी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में इस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई संस्थाए आगे आ रही हैं और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ इन्हें राशन भी मुहैया करा रहे हैं.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा लोअर बाजार के सफाई कर्मियों और यहां ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर और फेस शील्ड दिए गए. कोरोना कर्मवीरो को सम्मानित करने से इनका मनोबल भी बढ़ता है. उन्होंने युवा मोर्चा का भी आभार जताया और कहा कि इस संकट की घड़ी में युवा मोर्चा जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना संकट में भी सफाई कर्मी पहली पंक्ती में खड़े होकर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं और शहर को साफ सुथरा रख कर संक्रमण की संभावनाओं को कम कर रहे हैं. नगर निगम शिमला में 11सौ कर्मी सफाई और डोर टू डोर कूड़ा उठाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोई नहीं सोएगा भूखा : हिमाचल में प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन योजना का लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.