ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के मामलों में गिरावट, रविवार को सामने आए 67 केस

नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 67 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,830 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

Covid tracker himachal
Covid tracker himachal
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:02 PM IST

शिमला: नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 67 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1830 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,686 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 433 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 932 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,876 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1010010
चंबा870514
हमीरपुर1380337
कांगड़ा3471932
किन्नौर280103
कुल्लू560110
लाहौल-स्पीति400000
मंडी34307193
शिमला1690570
सिरमौर790003
सोलन2971049
ऊना1451612
कुल मामले180367433

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,93,172 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,37,156 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शिमला: नए साल में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में 67 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1830 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,686 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 433 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को ही हिमाचल में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 932 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 52,876 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1010010
चंबा870514
हमीरपुर1380337
कांगड़ा3471932
किन्नौर280103
कुल्लू560110
लाहौल-स्पीति400000
मंडी34307193
शिमला1690570
सिरमौर790003
सोलन2971049
ऊना1451612
कुल मामले180367433

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,93,172 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,37,156 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.