शिमला: हिमाचल में मंगलवार को आठ लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. वहीं, हिमाचल में 3,119 कोरोना केस एक्टिव हैं. आज प्रदेश में 334 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22,932 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 165 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 338 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 19,444 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 159, चंबा में 103, हमीरपुर में 175, कांगड़ा में 319, किन्नौर में 130, कुल्लू में 504, लाहौल स्पीति में 105, मंडी में 554, शिमला में 568, सिरमौर में 75, सोलन में 299 और ऊना में 128 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
मंगलवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस
बिलासपुर में 19, चंबा में 14, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 28, किन्नौर में 3, कुल्लू में 59 लाहौल स्पीति में 12, मंडी में 84, शिमला में 89, सिरमौर में 2, सोलन में 8 और ऊना में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,04,958 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,81,096 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 930 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें
ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल