शिमलाः प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर में बदलाव किया है. अब पार्टी का ट्रेनिंग विभाग वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित करेगा. कांग्रेस की ओर से 13 दिमसबर से चार जिलों का प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम तय किया गया है.
चंबा जिला की 5 विधानसभा क्षेत्रों का 13 से 16 दिसंबर और कांगड़ा जिला का 17 से 18 दिसंबर, ऊना जिला का 21 और हमीरपुर जिला का 22 दिसंबर को वर्चुअल बैठकों के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इन बैठकों के माध्यम से जहां कांग्रेस पदाधिकारियों को पंचायत चुनावों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे. वहीं, कांग्रेस के विचारधारा को लोगों को बीच में किस तरह से ले जाना है. इसको लेकर भी पदाधिकारियों को टिप्स दिए जाएंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हरिकिशन हिमराल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्चुअल बैठकों के माध्यम से ही अब परीक्षण शिविर का कांग्रेस आयोजन करने जा रही है. दिसंबर के अंत तक 30 विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्य के तहत 27 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के पार्टी प्रशिक्षण पदाधिकारियों के साथ बैठकर पूरी हो चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि 3 चुनाव क्षेत्रों की बैठकें आगामी दिनों में पूरी कर दी जाएगी. जिला कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, सोलन, मंडी सिरमौर जिला के पदाधिकारियों से बैठक कर ली गई है और अब चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने फिलहाल सभी बैठके स्थगित कर दी है ओर धरना प्रदर्शन भी नही किये जा रहे है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर: फसलों के लिए नमी जरूरी, बर्फबारी से किसान हुए खुश