शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भेजा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी एक शिकायत प्रदेश चुनाव आयोग को भेजी है.
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप
राठौर ने इस शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रदेश में नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. बाबजूद इसके प्रदेश सरकार के मंत्री सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं.
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन
राठौर ने सड़कों के किनारे लगे बड़े-बड़े सरकारी होर्डिंग को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पीसीसी चीफ राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार इन होर्डिंग में अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जो कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है.
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सरकारी होर्डिंग को तुरंत हटाने के सरकार को सख्त निर्देश दें और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कारवाई की जाए.