ETV Bharat / city

भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट में बदलेगी कांग्रेस: प्रतिभा सिंह - हिमाचल प्रदेश की खबरें

हिमाचल कांग्रेस कि अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर निशाना (Pratibha Singh on CM Jairam thakur) साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट का दावा कर रह है, लेकिन कांग्रेस मिशन रिपीट को डिफीट में बदल देगी. पढ़ें पूरी खबर..

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:12 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर आए दिन निशाने साध रही है. भाजपा जहां मिशन रिपीट का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा के मिशन रिपीट को मिशन डिफीट में बदलने का दावा किया है और सरकार पर कर्मचारियों अधिकारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट में बदलेगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Pratibha Singh on CM Jairam thakur) के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रदेश में रीत व रिवाज को बदलेगी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह बौखलाहट में है और उन्हें यह एहसास हो चुका है कि उनकी सत्ता में वापसी संभव नहीं है. इसलिए उन्हें बार-बार अपने कार्यकर्ताओं से रीत व रिवाज बदलने की बात कहनी पड़ रही है. प्रतिभा सिंह कहा कि प्रदेश में भाजपा की ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसके लिए जयराम लोगों से वोट मांग सकें.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. बागवान व किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. समाज का हर वर्ग इस सरकार से दुखी है. लोग भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहें हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा का अधिकारियों के साथ भेदभाव, कर्मचारियों का उत्पीड़न मुख्य एजेंडा रहा है.

वरिष्ठ अधिकारी अपनी उपेक्षा के चलते महामहिम को पत्र लिखने पर मजबूर है. भाजपा ने ब्यूरोक्रेसी को धड़े बाजी में बांट कर रख दिया है. मुख्यमंत्री की प्रशासन पर कमजोर पकड़ के चलते पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अस्त व्यस्त होकर रह गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अब जितनी मर्जी घोषणाएं कर लें. वह न तो कभी पूरी होंगी और न ही इनके लिए कोई बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कर्मचारियों की देनदारी देने तक को पैसा नहीं है और मुख्यमंत्री अपने दौरो में जगह-जगह रेवड़ियां बांटने में लगें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हो रहें शासकीय अन्याय को दूर करेगी और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन (Demand of OPS in Himachal) को लागू करेगी.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ी रहे शिवा केशवन ने थामा AAP का दामन

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर आए दिन निशाने साध रही है. भाजपा जहां मिशन रिपीट का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा के मिशन रिपीट को मिशन डिफीट में बदलने का दावा किया है और सरकार पर कर्मचारियों अधिकारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट में बदलेगी.

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Pratibha Singh on CM Jairam thakur) के उस बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रदेश में रीत व रिवाज को बदलेगी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह बौखलाहट में है और उन्हें यह एहसास हो चुका है कि उनकी सत्ता में वापसी संभव नहीं है. इसलिए उन्हें बार-बार अपने कार्यकर्ताओं से रीत व रिवाज बदलने की बात कहनी पड़ रही है. प्रतिभा सिंह कहा कि प्रदेश में भाजपा की ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसके लिए जयराम लोगों से वोट मांग सकें.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. बागवान व किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. समाज का हर वर्ग इस सरकार से दुखी है. लोग भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहें हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा का अधिकारियों के साथ भेदभाव, कर्मचारियों का उत्पीड़न मुख्य एजेंडा रहा है.

वरिष्ठ अधिकारी अपनी उपेक्षा के चलते महामहिम को पत्र लिखने पर मजबूर है. भाजपा ने ब्यूरोक्रेसी को धड़े बाजी में बांट कर रख दिया है. मुख्यमंत्री की प्रशासन पर कमजोर पकड़ के चलते पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अस्त व्यस्त होकर रह गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अब जितनी मर्जी घोषणाएं कर लें. वह न तो कभी पूरी होंगी और न ही इनके लिए कोई बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कर्मचारियों की देनदारी देने तक को पैसा नहीं है और मुख्यमंत्री अपने दौरो में जगह-जगह रेवड़ियां बांटने में लगें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हो रहें शासकीय अन्याय को दूर करेगी और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन (Demand of OPS in Himachal) को लागू करेगी.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ी रहे शिवा केशवन ने थामा AAP का दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.