ETV Bharat / city

नए कृषि बिल को कांग्रेस ने बताया किसान विरोधी, कहा- जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार की ओर से जारी कृषि विधेयक पर कहा कि इस बिल से जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और किसानों का शोषण होगा. इस बिल का देश भर में किसान विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इस विरोध में किसानों के साथ खड़ी है.

kuldeep rathore on Agriculture Bill
kuldeep rathore on Agriculture Bill
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:05 PM IST

शिमलाः केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का किसान देश भर में विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब प्रदेश कांग्रेस भी इस बिल के विरोध में उतर आई है और इस बिल को किसान विरोधी करार दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ये बिल देश के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की कमर तोड़ देगा. इस बिल से जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और किसानों का शोषण होगा. इस बिल का देश भर में किसान विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इस विरोध में किसानों के साथ खड़ी है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बिल से साफ हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है. सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है. पंजाब में किसानों के विरोध के बाद हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा भी दिया है, लेकिन ये सरकार किसानों की हकों को दरकिनार कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के फरमान केंद्र की मोदी सरकार की अधिनायक सोच और तानाशाही प्रवर्ति को दर्शाता है. केंद्रीय कृषि मंत्री का ब्यान भी हैरानी करने वाला है जिसमें उन्होंने ये कहा कि इस बिल को रिव्यू करने की कोई गुंजाइश नहीं है. लोकतंत्र में ऐसा कोई बिल नहीं होता जिसमें बदलाव या वापस नहीं किया जा सकता है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार किसानों के हितेषी होती तो इस तरह के बिल लाती ही नहीं और विरोध के बाद बिल में बदलाव करती, लेकिन ये सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और इस बिल का विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी का दावा, कोरोना से लड़ने में प्रदेश के लोगों की करेंगे मदद

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने ढली वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

शिमलाः केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयक का किसान देश भर में विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब प्रदेश कांग्रेस भी इस बिल के विरोध में उतर आई है और इस बिल को किसान विरोधी करार दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ये बिल देश के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की कमर तोड़ देगा. इस बिल से जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी और किसानों का शोषण होगा. इस बिल का देश भर में किसान विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इस विरोध में किसानों के साथ खड़ी है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बिल से साफ हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है. सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है. पंजाब में किसानों के विरोध के बाद हरसिमरत कौर बादल ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा भी दिया है, लेकिन ये सरकार किसानों की हकों को दरकिनार कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के फरमान केंद्र की मोदी सरकार की अधिनायक सोच और तानाशाही प्रवर्ति को दर्शाता है. केंद्रीय कृषि मंत्री का ब्यान भी हैरानी करने वाला है जिसमें उन्होंने ये कहा कि इस बिल को रिव्यू करने की कोई गुंजाइश नहीं है. लोकतंत्र में ऐसा कोई बिल नहीं होता जिसमें बदलाव या वापस नहीं किया जा सकता है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार किसानों के हितेषी होती तो इस तरह के बिल लाती ही नहीं और विरोध के बाद बिल में बदलाव करती, लेकिन ये सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और इस बिल का विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी का दावा, कोरोना से लड़ने में प्रदेश के लोगों की करेंगे मदद

ये भी पढ़ें- परिवहन मंत्री ने ढली वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.