ETV Bharat / city

पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने पेश की मिसाल: कुलदीप सिंह राठौर - punjab new cm Charanjit Singh Channi

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में दलित सिख चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर मिसाल पेश की गई. वहीं, उन्होंने आशा जताई कि वहां आने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी एकता के साथ लड़कर जीत वापस हासिल करेगी.

himachal congress president kuldeep rathore
कुलदीप सिंह राठौर
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:36 PM IST

शिमला: कांग्रेस ने पंजाब में पहली बार दलित सिख चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुभकामनाएं दी. राठौर ने कहा पार्टी हाई कमान का फैसला जनता के पक्ष में और उनके फैसले का आदर करना चाहिए. साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इससे लाभ मिलेगा. पंजाब की आबादी का लगभग 32 फीसदी दलित है, जिसको देखते हुए कांग्रेस के नेतृत्व ने ये काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया गया.

वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ये फैसला काफी मनन और सोच विचार कर लिया गया. इसका सभी को स्वागत करना चाहिए. यह फैसला लेकर दलितों को कांग्रेस ने अभिमान दिया. विश्वास है कि पंजाब में कांग्रेस एकजुट हो कर आने वाला चुनाव लड़ेगी और वापस जीतेगी.

वीडियो.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट के सपने को सपना ही बताकर कहा कि वो पूरा होने वाला नहीं है. जिस तरिके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दर्शाता है कि भाजपा ज्यादा दिन की मेहमान नहीं. राठौर ने कहा वह खुद कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी का दौरा करके आए हैं. विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए उसे निभाया जा रहा है. अब फैसला जनता करेगी और जनता की मंशा साफ दिख रही कि भाजपा मुक्त प्रदेश चाहिए.

ये भी पढ़ें :PM से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास: CM जयराम

शिमला: कांग्रेस ने पंजाब में पहली बार दलित सिख चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुभकामनाएं दी. राठौर ने कहा पार्टी हाई कमान का फैसला जनता के पक्ष में और उनके फैसले का आदर करना चाहिए. साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इससे लाभ मिलेगा. पंजाब की आबादी का लगभग 32 फीसदी दलित है, जिसको देखते हुए कांग्रेस के नेतृत्व ने ये काफी सोच विचार के बाद फैसला लिया गया.

वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ये फैसला काफी मनन और सोच विचार कर लिया गया. इसका सभी को स्वागत करना चाहिए. यह फैसला लेकर दलितों को कांग्रेस ने अभिमान दिया. विश्वास है कि पंजाब में कांग्रेस एकजुट हो कर आने वाला चुनाव लड़ेगी और वापस जीतेगी.

वीडियो.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट के सपने को सपना ही बताकर कहा कि वो पूरा होने वाला नहीं है. जिस तरिके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दर्शाता है कि भाजपा ज्यादा दिन की मेहमान नहीं. राठौर ने कहा वह खुद कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी का दौरा करके आए हैं. विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए उसे निभाया जा रहा है. अब फैसला जनता करेगी और जनता की मंशा साफ दिख रही कि भाजपा मुक्त प्रदेश चाहिए.

ये भी पढ़ें :PM से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.