शिमला: शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी को लेकर (Threats to Hoist Khalistani flag in shimla) कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले भी आतंकी संगठन के समर्थक पन्नू की तरफ से धमकी दी जा चुकी है और इस बार भी चुनाव से ठीक पहले धमकी दी गई है. सरकार इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करे और बताए कि इससे पहले दी गई धमकी पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है?
शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal congress president Kuldeep rathore) ने कहा कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने ली धमकी दी गई है और इससे पहले भी कई बार धमकियां दी गई हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने इस पर क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी सरकार जनता को दे. राठौर ने देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि क्या कारण है कि चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए. जबकि प्रदेश में हुए उप-चुनावों के तुरंत बाद इनके मूल्यों में कटौती की गई थी.
वहीं, दिल्ली में सोनिया गांधी से पार्टी नेताओं की मुलाकात को लेकर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आगामी नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनाव को लेकर आलाकमान से चर्चा की गई है. जिसमें सोनिया गांधी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का के निर्देश दिए हैं. संगठन में किसी भी तरह के बदलाव की चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर कुछ लोग संगठन में बदलाव की खबर को हवा देने का काम कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ध्यान भटकाया जा सके. जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पिछले तीन सालों से यह एजेंडा चला रहे हैं कि संगठन में बदलाव हो रहा है. ऐसा करके वह कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. राठौर ने कहा कि मीडिया लिखने व दिखाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. लेकिन कुछ लोग जानबूझकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन में किसी पद पर बने रहने का कोई तय कार्यकाल नहीं होता.
परफॉर्मेंस के आधार पर हाईकमान इस तरह के निणर्य लेता है. पार्टी हाईकमान को लगता है कि कोई अच्छा काम कर रहा है, तो उसे पद पर बनाए रखा जाता है. राठौर ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी हाईकमान में कई प्रयोग किए थे. वहां पर इसका नुकसान हुआ है. उम्मीद है कि हिमाचल में हाईकमान इस तरह के प्रयोग नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश में 4 सीटों पर उप चुनाव और नगर निगम चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस की परफॉर्मेंस अच्छी रही है.
नगर निगम और विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भी पार्टी जीत हासिल करेगी. इसके लिए हर कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर लड़ेगी. राठौर ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों में अपने मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए शिमला शहर की समस्याओं को दूर करेगी.
ये भी पढ़ें: एचपीयू के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय फेलोशिप लेकर रचा इतिहास