शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन को चुस्त दरुस्त करने में जुट गया है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में की ओर एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी.
बैठक में जहां पंचायती राज चुनावों को लेकर जहां मंथन किया गया. वहीं, जिला स्तर पर बीजेपी सरकार को घेरने को लेकर रणनीति भी तैयार की गई. बैठक में कुलदीप राठौर ने जिला अध्यक्षों को साफ तौर पर कहा कि जो जिम्मेवारी जिसे सौंपी गई है. उसकी जवाबदेही सुनिश्चित होगी ओर सभी अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ तालमेल बिठा कर काम करें.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कोविड के चलते पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मवारी नहीं सौंप पाए थे, लेकिन अब सभी नेताओं को जिम्मवारी दे दी है. सभी को अपने उत्तरदायित्व को सही ढंग से निभाना होगा.
उन्होंने कहा पार्टी कार्यालय में दो दिन तक बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गई और उन्हें दस नंवबर तक ब्लॉक और 25 नंवबर तक बूथ कांग्रेस की कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए है.
बूथ कमेटी में पांच या सात सदस्य होंगे
उन्होंने कहा कि कमेटियों में ग्रास रूट के जुड़े कार्यकर्ताओं को शामिल करना होगा और बूथ स्तर के सदस्यों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा सभी जिला अध्यक्षों को प्रगति रिपोर्ट जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यालय भेजनी होगी.
राठौर ने सभी जिला अध्यक्षों से आह्वान किया कि आने वाले पंचायत और नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता आगे लाएं और सरकार की जनविरोधी फैसलों का विरोध करें.