शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के आरोपो का उनके पास कोई जवाब है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश बीजेपी को आज अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को यहा लाना पड़ रहा है, चूंकि उनके पास कांग्रेस के आरोपों का कोई जवाब ही नहीं है.
राठौर ने कहा कि इससे साफ है कि प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह बौखलाहट में है. उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली के लॉकडाउन के चलते धर्मशाला आने पर भी सवाल उठाए हैं. राठौर ने कहा कि सरकार बताएं कि कोरोना रेड जोन से आए कोहली ने क्या प्रशासन से अनुमति ली थी. इसके आने की कोई खबर स्थानीय प्रशासन के पास भी नहीं थी. राठौर ने कहा कि कोहली के साथ कितने लोग आए थे. क्या वह राज्य अथिति घोषित किए गए क्या उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था.
राठौर ने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश पुलिस मुख्यालय में दिल्ली से एक संक्रमित व्यक्ति पुलिस प्रमुख से मिल कर चला जाता है जो बेहद ही गंभीर मामला है. उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है, कि लॉकडाउन का नियम विशेष व्यक्ति के लिए अलग और आम लोगों के लिए अलग है.
उन्होंने कहा कि इन सब प्रश्नों की जवाबदेही प्रदेश सरकार की बनती है. उन्होंने कहा कि पहले भी बीजेपी अपने नेताओं को लॉकडाउन में यहां लाई है और उन्होंने भी कोई कोविड प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया. इससे साफ है कि प्रदेश सरकार इस नियम के प्रति कतई संवेदनशील नहीं है. आज प्रदेश व देश में जिस प्रकार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, वह सब सरकार की विफलताओं को दिखाती है. आज देश इस माहमारी में विश्व के चौथे पायदान में पहुंच गया है जो बहुत ही चिन्ता का विषय है.
राठौर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर भी निशाना साधा कहा कि वह देश प्रदेश में किस प्रकार का जन संवाद रैलियां करवा कर सरकार की क्या उपलब्धियां लोगों में गिना रहे हैं. देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से आज देश त्रस्त है और बीजेपी वर्चुअल रैलियां कर रही है. उन्होंने कहा है कि यह कहीं और बेहतर होता कि जिस प्रकार बीजेपी अपनी इन वर्चुअल रैलियों में पैसा खर्च कर रही है. उतना अगर कोरोना माहमारी के बचाव पर खर्च कर देती तो देश के लोगों को कुछ राहत मिलती.