शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी और भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को देखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
इसके अलावा आइजीएमसी और केएनएच में कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया और जरूरतमंदों के बीच राशन भी वितरित किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज राहुल गांधी का जन्मदिन है, लेकिन भारत-चीन सीमा पर जवान शहीद हुए हैं. इसलिए उन्होंने जन्मदिन ना मनाने का फैसला लिया है. कोरोनाकाल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन भी है और देश भर में सादगी के साथ मनाया जा रहा है. हिमाचल में भी रक्तदान शिविर लगाकर और राशन बांटा गया है. इसके अलावा आपदा राहत कोष में जमा हुई राशि को भी अस्पतालों में वेंटिलेटर के लिए सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे कांग्रेस ने राशन बांटने के साथ मजूदरों को उनके घरों तक पहुंचाया है. बता दें कि आज राहुल गांधी का 50 वां जन्मदिन है. हर साल कांग्रेस धूमधाम से जन्मदिन मानती थी, लेकिन इस बार बड़ी सादगी के साथ जन्मदिन मनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून 1970 को हुआ था. कोरोना महामारी और चीन की ओर से किए गए हमले में 20 जवानों की शहादत के मद्देनजर राहुल गांधी इस बार अपना जन्म दिन नहीं मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन, हमीरपुर में इंटक ने मरीजों को बांटे फल
ये भी पढ़ें- नालागढ़ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोर्चरी रूम में शव की हुई 'दुर्दशा'