ETV Bharat / city

'पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय' - himachal congress news

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कल यानी 5 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से कैरक्टर सर्टिफिकेट मांगे गए थे. (Character Certificate Sought From Journalists) हालांकि अब इन आदेशों को वापस ले लिया गया है. लेकिन कांग्रेस इन आदेशों पर सवाल उठा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Character Certificate Sought From Journalists
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 4:28 PM IST

शिमला: पांच अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी मुखर नजर आ रही है. हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह (naresh chauhan target bjp) सरकार की वास्तविकता को बताता है कि किस तरह पत्रकारों को परेशान करने के लिए करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने का काम किया जा रहा है.

साथ ही हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने निजी चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे सर्वे को भी गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार चैनल के सर्वे को प्रभावित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सत्ता को बदलने का पूरा मन बना (Himachal Congress target bjp) चुकी है. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि यह दिल्ली का सर्वे है, जो हकीकत से कोसों दूर है. सर्वे में विरोधाभासी बातें कही गई हैं.

वीडियो

सर्वे में बताया गया है कि 45 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और उसको बदलना चाह रहे हैं. वहीं, 33 फीसदी लोग नाराज तो हैं, लेकिन सरकार को बदलना नहीं चाह रहे. अगर नाराजगी के पूरे आंकड़े को देखा जाए तो कुल मिलाकर 78 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और सीटों में अगर इस आंकड़ें को बदला जाए तो इसके आधार पर 55 से 60 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही है. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल के एक वेब चैनल में किए जा रहे सर्वे में साफ तौर पर हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. यह चैनल मतदाताओं का ऑनलाइन सर्वे कर रहा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोलन दौरे को लेकर भी हिमाचल उपाध्यक्ष ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 10 अक्टूबर को सोलन का दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस महासचिव कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आएंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सोलन में रैली स्थल तय कर लिया जाएगा. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में जयराम सरकार आज तक की सबसे कमजोर सरकार है. जयराम ठाकुर खुद एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं जिनके आदेशों पर अफसर भी अमल नहीं करते.

सोलन में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने भी किया विरोध: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कल यानी 5 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से कैरक्टर सर्टिफिकेट मांगे गए थे. हालांकि अब इन आदेशों को वापस ले लिया गया है. लेकिन कांग्रेस इन आदेशों पर सवाल उठा रही है. सोलन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया है.

उन्होंने कहा कि यह सरकार की वास्तविकता को बताता है कि किस तरह पत्रकारों को परेशान करने के लिए करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फ्लॉप हुई और उसे पत्रकारों ने दिखाया, उससे चिढ़ते (Himachal Congress target bjp) हुए अब सरकार ने पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चैनल के सर्वे को प्रभावित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तित करने का पूरा मन बना चुकी है. संजय दत्त ने कहा कि अपनी हार को भाजपा (Sanjay Dutt pc in solan) के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में वे लोग उन सब लोगों पर दबाव बना रहे हैं जो सरकार की वास्तविक स्थिति को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगे गए हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस पार्टी इसका खंडन करती है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rally को कवर करने के लिए पत्रकारों से मांगा चरित्र प्रमाणपत्र, किरकिरी होने पर वापस लिए आदेश

शिमला: पांच अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी मुखर नजर आ रही है. हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह (naresh chauhan target bjp) सरकार की वास्तविकता को बताता है कि किस तरह पत्रकारों को परेशान करने के लिए करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने का काम किया जा रहा है.

साथ ही हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने निजी चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे सर्वे को भी गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार चैनल के सर्वे को प्रभावित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सत्ता को बदलने का पूरा मन बना (Himachal Congress target bjp) चुकी है. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि यह दिल्ली का सर्वे है, जो हकीकत से कोसों दूर है. सर्वे में विरोधाभासी बातें कही गई हैं.

वीडियो

सर्वे में बताया गया है कि 45 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और उसको बदलना चाह रहे हैं. वहीं, 33 फीसदी लोग नाराज तो हैं, लेकिन सरकार को बदलना नहीं चाह रहे. अगर नाराजगी के पूरे आंकड़े को देखा जाए तो कुल मिलाकर 78 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और सीटों में अगर इस आंकड़ें को बदला जाए तो इसके आधार पर 55 से 60 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही है. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल के एक वेब चैनल में किए जा रहे सर्वे में साफ तौर पर हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. यह चैनल मतदाताओं का ऑनलाइन सर्वे कर रहा है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोलन दौरे को लेकर भी हिमाचल उपाध्यक्ष ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 10 अक्टूबर को सोलन का दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस महासचिव कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आएंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सोलन में रैली स्थल तय कर लिया जाएगा. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में जयराम सरकार आज तक की सबसे कमजोर सरकार है. जयराम ठाकुर खुद एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं जिनके आदेशों पर अफसर भी अमल नहीं करते.

सोलन में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने भी किया विरोध: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कल यानी 5 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से कैरक्टर सर्टिफिकेट मांगे गए थे. हालांकि अब इन आदेशों को वापस ले लिया गया है. लेकिन कांग्रेस इन आदेशों पर सवाल उठा रही है. सोलन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया है.

उन्होंने कहा कि यह सरकार की वास्तविकता को बताता है कि किस तरह पत्रकारों को परेशान करने के लिए करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फ्लॉप हुई और उसे पत्रकारों ने दिखाया, उससे चिढ़ते (Himachal Congress target bjp) हुए अब सरकार ने पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चैनल के सर्वे को प्रभावित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तित करने का पूरा मन बना चुकी है. संजय दत्त ने कहा कि अपनी हार को भाजपा (Sanjay Dutt pc in solan) के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में वे लोग उन सब लोगों पर दबाव बना रहे हैं जो सरकार की वास्तविक स्थिति को बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगे गए हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और कांग्रेस पार्टी इसका खंडन करती है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Rally को कवर करने के लिए पत्रकारों से मांगा चरित्र प्रमाणपत्र, किरकिरी होने पर वापस लिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.