शिमलाः राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को केंद्र से मदद मांगने की सलाह दी है और अब तक कितनी राशि कोविड-19 के नाम पर केंद्र से मिली है इसकी जानकारी भी सावर्जनिक करने की मांग कांग्रेस ने की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि कोविड-19 के नाम पर कितना पैसा केंद्र से हिमाचल को मिला है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केंद्र से मामला उठाए कि हिमाचल को भी आर्थिक मदद मिलनी चाहिए ताकि आने वाले समय में प्रदेश के किसानों, मजूदरों, बागवानों, बेरोजगारों और अन्यों को मदद करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा सरकार को समय-समय पर दिए जा रहे सुझावों से भाजपा के कुछ नेताओं को तकलीफ हो रही है. विपक्ष अपना कार्य बखूबी निभा रहा है और प्रदेशहित में जनता से जुड़े मामलों को ऐसे ही उठाता रहेगा.
महामारी से हुए नुकसान के आंकलन के लिए कांग्रेस करेगी कमेटी का गठन
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया है. यह कमेटी कारोना वायरस की महामारी से हुए नुकसान का आंकलन करेगी. इसके साथ ही प्रदेश को कैसे पटरी पर लाया जा सकता है, उसका मसौदा भी तैयार करेगी.
कमेटी में पर्यटन, बागवानी, होटल, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा और पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां विश्वभर में पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो रहे हैं. वहीं, भारत में इनकी कीमत को बढ़ाना जन विरोधी सरकार की सोच को दर्शाता है.
पीपीई किट में हुआ भ्रष्टाचार
वहीं, कुलदीप राठौर ने पीपीई किट की खरीद पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हाल ही में चीन से जो पीपीई किट मंगवाई गई, वे निम्न गुणवता की थी, उसमें बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है, जहां पीपीई किट में नाम पर रेनकोट अस्पतालों में भेजे गए. उन्होंने कहा कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच इस तरह का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत