ETV Bharat / city

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही तैयारियों में जुटी कांग्रेस, संजय दत्त ने बैठक कर बनाई ये रणनीति - Himachal Congress in charge Sanjay Dutt

हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने मंगलवार को पार्टी के संगठनों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की.

Sanjay Dutt held a meeting regarding the by-election
संजय दत्त ने सभी संगठनों के साथ बैठक की.
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:07 PM IST

शिमला: उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करते ही कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. मंगलवार को देर शाम हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने पार्टी के संगठनों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Congress Office Rajiv Bhawan) में बैठक की. इस दौरान उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई.

वहीं, इस दौरान संजय दत्त ने संगठनों के पदाधिकारियों को चुनावी प्रचार में जुटने के निर्देश दिए. सह प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस के अग्रणी संगठनों से एकजुट होकर चार उप चुनावों में उतरने को कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अग्रणी संगठनों की चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश में होने जा रहे इन उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरना है.

वीडियो.

संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में होने वाले यह उप चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की पहली परीक्षा होगी।इसमें सभी को सफल होना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से आह्वान किया कि उन्हें अपने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए चुनाव प्रचार में उतरना है. बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, एनएसयूआई के अध्यक्ष छतर सिंह मौजूद थे. बैठक में प्रदेश में होने जा रहे चार उप चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ चुनावी रणनीति पर भी आपस में विचार विमर्श किया गया.

बता दें कि हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. इसके अलावा अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की चारों उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर पार्टी ने खेला दाव

ये भी पढ़ें: इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'

शिमला: उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करते ही कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. मंगलवार को देर शाम हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने पार्टी के संगठनों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Congress Office Rajiv Bhawan) में बैठक की. इस दौरान उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई.

वहीं, इस दौरान संजय दत्त ने संगठनों के पदाधिकारियों को चुनावी प्रचार में जुटने के निर्देश दिए. सह प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस के अग्रणी संगठनों से एकजुट होकर चार उप चुनावों में उतरने को कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अग्रणी संगठनों की चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश में होने जा रहे इन उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरना है.

वीडियो.

संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में होने वाले यह उप चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की पहली परीक्षा होगी।इसमें सभी को सफल होना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से आह्वान किया कि उन्हें अपने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए चुनाव प्रचार में उतरना है. बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, एनएसयूआई के अध्यक्ष छतर सिंह मौजूद थे. बैठक में प्रदेश में होने जा रहे चार उप चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ चुनावी रणनीति पर भी आपस में विचार विमर्श किया गया.

बता दें कि हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, फतेहपुर से स्व. सुजान सिंह पठानिया के पुत्र भवानी सिंह पठानिया पर विश्वास जताया है. इसके अलावा अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की चारों उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर पार्टी ने खेला दाव

ये भी पढ़ें: इमोशनल कार्ड! प्रतिभा सिंह को टिकट मिलने पर विक्रमादित्य ने लिखा भावुक पोस्ट, 'वोट नहीं श्रद्धांजलि'

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.