ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने कृषि के लिए 1.63 लाख करोड़ के पैकेज का किया स्वागत

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कृषि के लिए 1.63 लाख करोड़ के पैकेज का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के किसानों को मूल्य संवर्धन का लाभ मिलेगा. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के फंड की स्थापना का भी स्वागत किया.

cm jairam om agriculture package
cm jairam om agriculture package
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:54 PM IST

शिमलाः केंद्र सरकार की ओर से 'कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्र' के लिए घोषित 1.63 लाख करोड़ रूपये से अधिक के पैकेज का सीएम जयराम ठाकुर के स्वागत किया है. जयराम ने फसलोत्तर प्रबन्धन और खाद्य विधायन, प्राथमिक कृषि समितियों के लिए बेहतर कृषि अधोसंरचना के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के किसानों को मूल्य संवर्धन का लाभ मिलेगा. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के फंड की स्थापना का भी स्वागत किया, जिससे लगभग दो लाख इकाइयां लाभान्वित होंगी.

उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उद्यमियों को क्लस्टर आधार पर स्वास्थ्य उत्पाद, ऑर्गेनिक उत्पाद इत्यादि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और सूक्ष्म वन उत्पाद के दोहन के लिए भी इस फण्ड का लाभ लिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस फंड से हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी व्यापक लाभ मिलेगा.

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य क्षेत्र के मछुआरों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान से समुद्री एवं अन्तर्देशीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये और जरूरी आधारभूत संरचना के लिए नौ हजार करोड़ रुपये से मछुआरों की सहायता की घोषणा का स्वागत किया है.

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 13,343 करोड़ रुपये का प्रावधान कर पशुपालकों के लगभग 53 करोड़ पशुओं को मुंह तथा खुर बीमारियों से बचाने के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के निर्णय का भी स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.जय राम ठाकुर ने मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित करने के लिए भी केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि इससे लगभग दो करोड़ मधुमक्खी पालकों को शहद, मोम और अन्य उत्पाद बनाने के लिए सहायता मिलेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति भी मिलेगी. उन्होंने प्याज, टमाटर इत्यादि पर सहायता के अतिरिक्त अन्य फसलों को भी पायलट आधार पर छह महीने के लिए ‘टॉप-टू-टोटल’ योजना में शामिल करने की योजना का भी स्वागत किया है,

जिसके अन्तर्गत 50 प्रतिशत माल भाड़ा अनुदान, भण्डारण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है. इस योजना को सफलता के आधार पर अन्य क्षेत्रों में भी कार्यान्वित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने टमाटर, आलू, प्याज, दालें, तिलहन इत्यादि को अविनियमित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे केवल अवांछनीय प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे कि राष्ट्रीय आपदा, सूखा इत्यादि की परिस्थिति में ही इन फसलों को इस अधिनियम के प्रावधानों के अन्र्तगत फिर से विनियमित किया जा सकेगा और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.

जयराम ठाकुर ने किसानों को आकर्षक मूल्य पर अपने उत्पाद को बेचने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक केन्द्रीय कानून लाने के निर्णय का भी स्वागत किया, जिससे कृषि उत्पाद की अन्तरराज्यीय ढुलाई में आने वाली रुकावटों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को पसन्द की मंडी में अपना उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा तथा उचित मूल्य मिलने से उनकी आय में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वॉरियर को बरसाए जा रहे फूल, हिमाचल में सरकार काट रही वेतन: मुकेश अग्निहोत्री

शिमलाः केंद्र सरकार की ओर से 'कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्र' के लिए घोषित 1.63 लाख करोड़ रूपये से अधिक के पैकेज का सीएम जयराम ठाकुर के स्वागत किया है. जयराम ने फसलोत्तर प्रबन्धन और खाद्य विधायन, प्राथमिक कृषि समितियों के लिए बेहतर कृषि अधोसंरचना के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के किसानों को मूल्य संवर्धन का लाभ मिलेगा. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के फंड की स्थापना का भी स्वागत किया, जिससे लगभग दो लाख इकाइयां लाभान्वित होंगी.

उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उद्यमियों को क्लस्टर आधार पर स्वास्थ्य उत्पाद, ऑर्गेनिक उत्पाद इत्यादि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और सूक्ष्म वन उत्पाद के दोहन के लिए भी इस फण्ड का लाभ लिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस फंड से हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी व्यापक लाभ मिलेगा.

जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य क्षेत्र के मछुआरों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान से समुद्री एवं अन्तर्देशीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये और जरूरी आधारभूत संरचना के लिए नौ हजार करोड़ रुपये से मछुआरों की सहायता की घोषणा का स्वागत किया है.

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 13,343 करोड़ रुपये का प्रावधान कर पशुपालकों के लगभग 53 करोड़ पशुओं को मुंह तथा खुर बीमारियों से बचाने के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के निर्णय का भी स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी.जय राम ठाकुर ने मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित करने के लिए भी केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि इससे लगभग दो करोड़ मधुमक्खी पालकों को शहद, मोम और अन्य उत्पाद बनाने के लिए सहायता मिलेगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति भी मिलेगी. उन्होंने प्याज, टमाटर इत्यादि पर सहायता के अतिरिक्त अन्य फसलों को भी पायलट आधार पर छह महीने के लिए ‘टॉप-टू-टोटल’ योजना में शामिल करने की योजना का भी स्वागत किया है,

जिसके अन्तर्गत 50 प्रतिशत माल भाड़ा अनुदान, भण्डारण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में सहायता दी जा रही है. इस योजना को सफलता के आधार पर अन्य क्षेत्रों में भी कार्यान्वित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने टमाटर, आलू, प्याज, दालें, तिलहन इत्यादि को अविनियमित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे केवल अवांछनीय प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे कि राष्ट्रीय आपदा, सूखा इत्यादि की परिस्थिति में ही इन फसलों को इस अधिनियम के प्रावधानों के अन्र्तगत फिर से विनियमित किया जा सकेगा और इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.

जयराम ठाकुर ने किसानों को आकर्षक मूल्य पर अपने उत्पाद को बेचने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक केन्द्रीय कानून लाने के निर्णय का भी स्वागत किया, जिससे कृषि उत्पाद की अन्तरराज्यीय ढुलाई में आने वाली रुकावटों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को पसन्द की मंडी में अपना उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा तथा उचित मूल्य मिलने से उनकी आय में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वॉरियर को बरसाए जा रहे फूल, हिमाचल में सरकार काट रही वेतन: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.