शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को शिमला प्रशासन की ओर से लोगों पर पड़ रहे नशीले पदार्थों के कुप्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए लघु पुस्तिका ‘नशीले पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक’ का विमोचन किया.
जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लघु पुस्तिका मादक दवाओं के दुरूपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पुस्तिका युवाओं को इस बुरी आदत को छोड़ने और स्वस्थ जिंदगी जीने में मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने समाज से इस बुराई के खात्मे के लिए में गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग मांगा. इस दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप ने लघु पुस्तिका के विमोचन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मादक दवाओं के दुरूपयोग पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस पुस्तिका की एक लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी.
गौरतलब है कि 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस इस दिवस की स्थापना साल 1987 में हुई थी. लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
वहीं, एक दशक में हिमाचल तेजी से नशे की दलदल में फंसता जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार और पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कदम उठा रहे हैं, लेकिन देवभूमि नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ पड़ोसी राज्यों को भी एकजुट किया है और लगातार इस ओर प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में थर्मल स्कैनिंग मशीन बांटेंगे विधायक रामलाल
ये भी पढ़ें- मिड-डे मील वर्कर्स ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, मानदेय 7500 करने की मांग