शिमला/वाराणसी: काशी दौरे के दूसरे दिन वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ बैठक की. इस बैठक में 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बैठक (bjp cm council meeting) में मौजूद रहें. पीएम से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी साधना ठाकुर भी मौजूद थीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी है. योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नहीं सकता.
मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्र दिया की बनारस के विकास मॉडल से सीखें. अपने प्रदेशों में भी इसी स्तर के विकास मॉडल की तर्ज पर काम करवाएं. सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से योगी की तरह कर्मयोगी बनकर काम करने के लिए कहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बता दें कि हिमाचल उपचुनाव में तीन राज्यसभा और एक लोकसभा सीट पर हार के बाद सीएम जयराम ठाकुर पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान वे अपनी सरकार के चार साल का लेखा-जोखा पेश किया है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.
सीएम ने पहले दिन की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ''वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्री के साथ गंगा आरती (cm jairam attend ganga aarti) में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आरती का भव्य दृश्य देखकर ही एक अद्भुत ऊर्जा की अनुभूति हुई, गंगा मां की कृपा आप सभी पर सदैव वनी रहे, यही कामना करता हूं."
ये भी पढ़ें: Himachal assembly winter session 2021: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट