शिमला: कोरोना संकट के बीच एक बार फिर सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. जबकि 26 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेस फिर से शुरू होंगी.
सचिवालय में कोरोना के मामले सामने आने के बाद कर्मचारियों ने सोमवार को वर्क फ्रॉम होम किया. दरअसल, सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में कैबिनेट मंत्रियों में संक्रमण न फैले, इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
कैबिनेट के फैसले
- मंडी, शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में रात्रि कर्फ्यू 15 दिसंबर तक
- जनमंच और पॉलिटिकल रैली 15 दिसंबर तक स्थगित
- सरकारी दफ्तर में क्लास 3 और 4 के 50 फीसदी कर्मचारी ही करेंगे काम
- मास्क न लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना
- शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत