शिमला: हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जानकारी सुरेश कश्यप ने (Suresh Kashyap Test Corona Positive) ट्वीट के जरिए दी है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरेश कश्यप होम आइसोलेट हो गए हैं.
सुरेश कश्यप ने ट्वीट किया, ''शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए, चिकित्सकों के सभी परामर्शों का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में (Suresh Kashyap Test Corona Positive) आये सभी लोग अपनी जांच करा लें एवं खुद को चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेट कर लें. साथ ही मेरा सभी नागरिकों से आग्रह है कि सतर्क रहें, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा बतायी गयी, सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें.''
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद (Corona cases in Himachal) चिंतनीय हैं. बीते कल यानि गुरुवार को भी प्रदेश में 1700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को सिरमौर जिले में कोरोना से एक 6 माह के शिशु की मौत (covid cases in himachal) हो गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले