ETV Bharat / city

दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे ढाई लाख मास्क, बीजेपी स्टेट चीफ ने जेपी नड्डा का जताया आभार - राजीव बिंदल मास्क बांटे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की 100 कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत करते हुए उन्हें 21 लाख 17 हजार 900 फेस मास्क बनाने के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश वासियों के लिए अपनी ओर से 2.5 लाख मास्क भिजवाएं हैं जो कि 18 मई को शिमला पहुंच रहे है.

rajeev binadal disribute masks
rajeev binadal disribute masks
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:02 AM IST

शिमलाः डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए अपनी ओर से 2.5 लाख मास्क भिजवाए हैं जो कि 18 मई को शिमला पहुंच रहे है. डॉ. बिंदल ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की 100 कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत करते हुए उन्हें 21 लाख 17 हजार 900 फेस मास्क बनाने के लिए बधाई दी.

वीडियो कांफ्रेस में बोलते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि कोरोना संकट से जूझता हुआ देश व हिमाचल प्रदेश 3 लॉकडाउन पूरे कर चुका है और चौथा लॉकडाउन 18 मई से शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 20 मार्च से 17 मई तक का सफर प्रदेशवासियों के लिए अनेक प्रकार के कष्टों से भरा रहा.

डॉ. बिंदल ने कहा कि हर दिन रोटी कमा कर खाने वालों के लिए, किसान, बागवान, रेहड़ी-फड़ी वाले, छोटा दुकानदार, मजदूर सभी के लिए बहुत सी परेशानियां लेकर आया. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हिमाचलवासियों ने जिस धैर्य का परिचय दिया, कफर्यू की अनुपालना की, वे बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रबन्धन से कोरोना का फैलाव बहुत सीमित रहा. इसके लिए जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं. अन्य राज्यों में हुए रोग के फैलाव व आकलन करते हुए तो यह प्रतीत होता है कि हिमाचल में जनसेवा, इलाज व अन्य सभी कार्य बाकि राज्यों से बेहतर हुए हैं.

डॉ. राजीब बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश सरकार कामयाब है, अब कांग्रेस मुददे की बात न करके केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए अलग-अलग ध्यान दे रही हैं. अब केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देश भर को दे दिया है, उसका सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा.

नए उद्योग लगाने के लिए और उद्योगों से रोजगार सृजन के लिए विकास के लिए धन की उपलब्धता के रूप में पैकेज का लाभ होगा. इतना सब कुछ हो रहा है, लेकिन इस पर कांग्रेस खामोश है. कांग्रेस को यह उम्मीद भी न थी कि जीडीपी का 10 प्रतिशत पैकेज के रूप में दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 पहुंची

शिमलाः डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए अपनी ओर से 2.5 लाख मास्क भिजवाए हैं जो कि 18 मई को शिमला पहुंच रहे है. डॉ. बिंदल ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की 100 कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत करते हुए उन्हें 21 लाख 17 हजार 900 फेस मास्क बनाने के लिए बधाई दी.

वीडियो कांफ्रेस में बोलते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि कोरोना संकट से जूझता हुआ देश व हिमाचल प्रदेश 3 लॉकडाउन पूरे कर चुका है और चौथा लॉकडाउन 18 मई से शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 20 मार्च से 17 मई तक का सफर प्रदेशवासियों के लिए अनेक प्रकार के कष्टों से भरा रहा.

डॉ. बिंदल ने कहा कि हर दिन रोटी कमा कर खाने वालों के लिए, किसान, बागवान, रेहड़ी-फड़ी वाले, छोटा दुकानदार, मजदूर सभी के लिए बहुत सी परेशानियां लेकर आया. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हिमाचलवासियों ने जिस धैर्य का परिचय दिया, कफर्यू की अनुपालना की, वे बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रबन्धन से कोरोना का फैलाव बहुत सीमित रहा. इसके लिए जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं. अन्य राज्यों में हुए रोग के फैलाव व आकलन करते हुए तो यह प्रतीत होता है कि हिमाचल में जनसेवा, इलाज व अन्य सभी कार्य बाकि राज्यों से बेहतर हुए हैं.

डॉ. राजीब बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश सरकार कामयाब है, अब कांग्रेस मुददे की बात न करके केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए अलग-अलग ध्यान दे रही हैं. अब केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देश भर को दे दिया है, उसका सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा.

नए उद्योग लगाने के लिए और उद्योगों से रोजगार सृजन के लिए विकास के लिए धन की उपलब्धता के रूप में पैकेज का लाभ होगा. इतना सब कुछ हो रहा है, लेकिन इस पर कांग्रेस खामोश है. कांग्रेस को यह उम्मीद भी न थी कि जीडीपी का 10 प्रतिशत पैकेज के रूप में दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80 पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.