ETV Bharat / city

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोकना एक षड्यंत्र: हिमाचल भाजपा

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को एक षड्यंत्र के तहत रोका गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के (PM Modi convoy stopped in Punjab) डर से पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर षड्यंत्र रचा गया जिसके चलते रैली रद्द करनी पड़ी. यह बातें भाजपा कार्यालय की ओर से जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कही गई हैं.

Himachal BJP on PM Modi
पीएम मोदी पर हिमाचल बीजेपी
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:59 PM IST

शिमला: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को एक षड्यंत्र के तहत रोका गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम (PM Modi convoy stopped in Punjab) को लेकर षड्यंत्र रचा गया, जिसके बाद रैली रद्द करनी पड़ी. यह बातें भाजपा कार्यालय से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल के नाम से जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कही गई हैं.

भाजपा का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को (Himachal BJP on PM modi) विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसा करने में इस बात की भी परवाह नहीं की कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी और राज्य में प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी.

भाजपा नेताओं ने कहा अपनी निकृष्ट सोच और ओछी हरकतों से (Himachal BJP on Punjab government) पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके दिल में कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक थी और यह बेहद चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के (PM modi in Punjab) रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया. जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है. उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने (PM modi punjab rally cancelled) वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी. उन्होंने कहा कि यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का दौरा बाधित हो गया, लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे.

ये भी पढे़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल

शिमला: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को एक षड्यंत्र के तहत रोका गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम (PM Modi convoy stopped in Punjab) को लेकर षड्यंत्र रचा गया, जिसके बाद रैली रद्द करनी पड़ी. यह बातें भाजपा कार्यालय से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल के नाम से जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कही गई हैं.

भाजपा का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को (Himachal BJP on PM modi) विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसा करने में इस बात की भी परवाह नहीं की कि देश के प्रधानमंत्री मोदी को देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी और राज्य में प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी.

भाजपा नेताओं ने कहा अपनी निकृष्ट सोच और ओछी हरकतों से (Himachal BJP on Punjab government) पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके दिल में कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक थी और यह बेहद चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के (PM modi in Punjab) रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया. जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है. उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने (PM modi punjab rally cancelled) वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी. उन्होंने कहा कि यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का दौरा बाधित हो गया, लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे.

ये भी पढे़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.