ETV Bharat / city

किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलेः बिचौलियों के बहकावे में कर रहे प्रदर्शन

हिमाचल बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कृषि कानूनों की वास्तविक जानकारी नहीं है. कांग्रेस बिचौलियों के बहकावे में आकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कृषि उपज व्यापार व वाणिज्य कानून को किसान हितैषी बताया है.

BJP Kisan Morcha on congress
BJP Kisan Morcha on congress
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:30 PM IST

शिमलाः प्रदेश बीजेपी के किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. किसान मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस को कृषि कानूनों की वास्तविक जानकारी नहीं है. कांग्रेस बिचौलियों के बहकावे में आकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की हालत बद से बदतर थी. अब केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को सक्षम बनाने के लिए नए कानून पारित किए हैं.

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने कृषि उपज व्यापार व वाणिज्य कानून को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को बहुत अधिक आर्थिक लाभ होगा. डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि इस बिल के पास होने से किसान अपनी फसल को और अधिक दामों पर किसी दूसरे स्थान पर भी भेज सकता है. अब किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होगा और साथ ही किसान को अपनी उपज को अपनी इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं पर भी बेचने की आजादी मिलेगी.

वीडियो.

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले किसानों का बाजार सिर्फ मंडी तक सीमित था. उनके खरीदार सीमित होते थे. बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी. इस कारण किसानों को परिवहन लागत, नीलामी में देरी और स्थानीय माफिया की मार झेलनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि अब कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी जिससे देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी.

डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि कृषि कानून के पास होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य भी सफल हो सकेगा. केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

उन्होंने बताया कि बीजेपी किसान मोर्चा कृषि कानूनों के दो लाख पत्र किसानों तक पहुंचा रहा है और हस्ताक्षर अभियान चलाकर इन कानूनों के लाभ से किसानों को अवगत करा रहा है. इन कानूनों को लेकर प्रदेश में किसान काफी खुश हैं और केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश DPE संघ दो भागों में बंटा, इन पदाधिकारियों ने बनाया अलग संघ

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मियों ने SDM को सौंपा, 24 अक्तूबर को करेंगे प्रदर्शन

शिमलाः प्रदेश बीजेपी के किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. किसान मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस को कृषि कानूनों की वास्तविक जानकारी नहीं है. कांग्रेस बिचौलियों के बहकावे में आकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की हालत बद से बदतर थी. अब केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को सक्षम बनाने के लिए नए कानून पारित किए हैं.

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने कृषि उपज व्यापार व वाणिज्य कानून को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को बहुत अधिक आर्थिक लाभ होगा. डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि इस बिल के पास होने से किसान अपनी फसल को और अधिक दामों पर किसी दूसरे स्थान पर भी भेज सकता है. अब किसान बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होगा और साथ ही किसान को अपनी उपज को अपनी इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं पर भी बेचने की आजादी मिलेगी.

वीडियो.

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले किसानों का बाजार सिर्फ मंडी तक सीमित था. उनके खरीदार सीमित होते थे. बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी. इस कारण किसानों को परिवहन लागत, नीलामी में देरी और स्थानीय माफिया की मार झेलनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि अब कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी जिससे देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी.

डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि कृषि कानून के पास होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य भी सफल हो सकेगा. केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

उन्होंने बताया कि बीजेपी किसान मोर्चा कृषि कानूनों के दो लाख पत्र किसानों तक पहुंचा रहा है और हस्ताक्षर अभियान चलाकर इन कानूनों के लाभ से किसानों को अवगत करा रहा है. इन कानूनों को लेकर प्रदेश में किसान काफी खुश हैं और केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदेश DPE संघ दो भागों में बंटा, इन पदाधिकारियों ने बनाया अलग संघ

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कर्मियों ने SDM को सौंपा, 24 अक्तूबर को करेंगे प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.